जमुई: बिहीर के जमुई में लूटकांड (Loot in Jamui)मामले का एक शातिर अपराधी देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया. भोलाडीह करहरा के पास से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, उसके पास से एक किपेड मोबाइल भी बरामद किया गया है. इसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी, इसकी जानकारी SP ने प्रेस वार्ता से दी है.
पढ़ें-जमुई में उत्पात मचा रखा था.. बैंक से पैसा निकालते ही लूटता था.. पुलिस ने 3 को दबोचा
भोलाडीह करहरा गांव का है अपराधी: पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधी की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के भोलाडीह करहरा गांव निवासी दिनेश यादव के पुत्र भेलू यादव के रूप में हुई है. उक्त जानकारी एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने प्रेस वार्ता कर सभी के साथ साझा की है. अपराधी ने पूर्व में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था और पुलिस के लिए भी नासूर बना हुआ था.
"कुख्यात अपराधी भेलू यादव के छुपे होने की गुप्त सूचना मिली थी, सूचना के बाद झाझा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अन्य पूलिस पदाधिकारियों और जवानों की एक टीम गठित की गई और चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी की गई. उसके बाद पुलिस को देख भाग रहे भेलू यादव को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. जिसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक कीपैड मोबाइल बरामद किया गया है. पूछताछ में भेलू यादव ने झाझा थाना क्षेत्र और लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र इलाके में 4 लूट कांड मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. अपराधी को कागजी प्रक्रिया के बाद जेल भेजा जाएगा." -शौर्य सुमन, जमुई एसपी
पढ़ें-जमुई में डकैती की योजना बना रहे 6 बदमाश गिरफ्तार, पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम