जमुई: किउल-जसीडीह रेलखंड के सिमुलतला रेलवे स्टेशन के समीप पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक यात्री का पर्स मारकर दो पॉकेटमार भाग रहे थे. लेकिन, पीड़ित यात्री की सजगता से अन्य यात्रियों ने खदेड़कर दोनों पॉकेटमारों को ट्रेन में पकड़ (Pickpocket caught in Dhanbad Intercity) लिया. आक्रोशित लोगों ने पहले तो उसे बांधकर जमकर पीटा. बाद में झाझा जीआरपी के हवाले कर दिया. पकड़ाये गये बदमाशों के पास से दो मोबाइल फोन, एक चाकू और एक ब्लेड बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः Jamui Crime News: नक्सली प्रदीप यादव गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुका था अंजाम
क्या है मामला: बताया जाता है कि एक रेल यात्री प्रशांत कुमार धनबाद से पटना जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस कोच संख्या एस 4 में सफर कर रहे थे. रेलयात्री जब बाथरूम की ओर जा रहा था, तभी पहले से ट्रेन में मौजूद दो पॉकेटमार ने उनके पॉकेट से पर्स निकाल लिया. इसकी भनक लगने पर जब प्रशांत ने शोर मचाया तो वे दोनों भागने लगे. इस बीच प्रशांत के शोर मचाने पर सजग हुए अन्य यात्रियों ने दोनों को खदेड़कर ट्रेन में ही पकड़ लिया. वे दोनों ट्रेन से कूदने के प्रयास में थे.
पुलिस कर रही कार्रवाईः गिरफ्तार किये गये बदमाश की पहचान मुंगेर निवासी मो. इकराम तथा भागलपुर का रहने वाला रंजीत कुमार के रूप में की गई है. जीआरपी ने दोनों चोर के पास से चोरी की गई पर्स के अलावा दो मोबाइल फोन, एक चाकू, एक ब्लेड बरामद किया है. मामले की जानकारी देते हुए झाझा रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पकड़े गए चोर के पास से चोरी किया गया पर्स मिला है. उसमें 1258 रुपए थे. इसके अलावा चोर के पास से दो मोबाइल, एक चाकू और एक ब्लेड भी बरामद किया गया है.
'धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक यात्री का पर्स मारकर दो पॉकेटमार भाग रहे थे. यात्रियों ने उसे पकड़ लिया था. पकड़े गए बदमाश के पास से चोरी किया गया पर्स मिला है. उसमें 1258 रुपए थे. इसके अलावा चोर के पास से दो मोबाइल, एक चाकू और एक ब्लेड भी बरामद किया गया है' -अनिल कुमार, रेल थानाध्यक्ष, झाझा