जमुई: प्रदेश में तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी है. आए दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है. ताजा मामला जिले के गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग रतनपुर विक्रम केसरी के पास का है. जहां तेज रफ्तार बाइक ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया.
एक व्यक्ति की हुई मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइक सवार काफी तेज गति में थे. दोनों बाइक एक-दूसरे के विपरीत दिशा में जा रही थी. इसी क्रम में दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, दूसरा व्यक्ति शराब के नशे में धुत्त था, जो गंभीर रूप से घायल हो गया.
डॉक्टरों ने पीएमसीएच किया रेफर
स्थानीयों ने घायल को इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पीएमसीएच रेफर कर दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान बिजुहाई निवासी शैलेंद्र मंडल पिता- चौधरी मंडल के रूप में हुई. वहीं, दूसरे घायल व्यक्ति की पहचान मांगोबंदर निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है.