जमुई (झाझा): मंगलवार को जमुई में भाकपा माले के संस्थापक और प्रथम महासचिव चारू मजूमदार का 48वां शहादत दिवस मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान दो मिनट का मौन भी रखा. बता दें कि झाझा प्रखंड के बाराकोला पंचायत के घोरमारा गांव समेत कई पंचायतों में संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य और बाराकोला पंचायत के मुखिया रमेश यादव की अध्यक्षता में प्रखंड के कई पंचायतों एवं गांवों के ब्रांच स्तर पर किया.
इस दौरान कॉमरेड चारू मजूमदार को याद करते हुए आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ने कहा कि पार्टी के पहले संस्थापक चारू मजूमदार गरीबों के हक और अधिकार के लिए लड़ते रहे. उन्होंने कहा कि चारू मजूमदार के अधूरे सपनों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर उपस्थित भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य कंचन रजक ने कहा कि जुलाई महीने का राशन अब तक वितरण नहीं किया गया है. सरकार और डीलर संघ के बीच की लड़ाई आज यहां की गरीब जनता भुगत रही है. कंचन रजक ने कहा कि यदि शीघ्र वितरण नहीं किया गया तो भाकपा-माले आंदोलन करेगी.
डीलर संघ की हड़ताल जारी
राशन वितरण के बारे में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में डीलर संघ की हड़ताल चल रही है. इसलिए राशन वितरण में देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि हड़ताल समाप्त होते ही राशन वितरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं, गरीब जनता इस लॉकडाउन में भूखे मरने के लिए बाध्य हैं.
जिला सचिव ने दी जानकारी
भाकपा माले के जिला सचिव शम्भू शरण सिंह ने कहा कि कॉमरेड चारू मजूमदार 1969 में भाकपा-माले जैसी क्रांतिकारी वामपंथी पार्टी का निर्माण किया था. जो आज की स्थिति में सामाजिक, राजनीतिक और अन्याय के खिलाफ गरीब, शोषित, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक समेत अन्य मेहनतकश जनता के संघर्ष को पूरे देश में एक प्रतीक बनकर आगे की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ न्याय के लिए संघर्ष आज प्रमुख मुद्दा बना है.