जमुई (झाझा): प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. इसको देखते हुए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू किया गया है. लेकिन जिले के झाझा में लॉकडाउन देखने को नहीं मिल रहा है. इसको लेकर प्रशासन भी सुस्त है.
झाझा में लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. शहरों में अतिआवश्यक दुकानों के अलावा अन्य कई तरह की दुकानें सड़कों के किनारे खुलेआम चल रही हैं. शहर में चाय, नाश्ता की दुकानें सड़कों पर खुले रहने की वजह लोगों की भीड़ भी दुकानों पर लगी रहती है. किसी भी प्रकार का कोई सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है. इस ओर प्रशासन के अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.
'कोरोना को लेकर चिंता की बात है'
स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर चाय नाश्ता की दुकानें इसी तरह से खुली रही तो कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं. लोग बाजार में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. ये कोरोना को लेकर चिंता की बात है.