जमुई(झाझा): बिहार विधानसभा के प्रथम चरण का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ. इस चुनाव में शहर से लेकर गांव के गलियारों से होते हुए नक्सलप्रभावित क्षेत्रों के लोगों ने अपने सभी काम काज को छोड़कर अपने नजदीकी मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपना मत का प्रयोग किया.
मतदाताओं की अत्यधिक देखी गई सख्या
दरअसल, चुनाव प्रारंभ होने के लिए निर्धारित किए गए समय सुबह 7 बजे से पहले ही मतदान केन्द्र पर मतदाता पहुंचकर चुनाव प्रारंभ होने का इंतेजार कर रहे थे. दूर दराज के कई लोग लगभग चार से पांच किलोमीटर की दूरी तय करके हाथों में पानी का बोतल, गमछा लेकर मतदान केन्द्र पर पहुंच कर लंबी कतार में लग गए. अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र नरगंजो सहित अन्य जगहों के मतदान केंद्रों पर भी मतदाताओं की संख्या अत्यधिक देखी जा रही थी.
60 प्रतिशत हुआ मतदान
वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बूथों पर प्रशासनिक व्यवस्था दुरूस्त होने के कारण इन क्षेत्रों के मतदाताओं ने बिना किसी भय डर के बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. चुनाव आयोग की ओर से की गयी अनोखी पहल से मतदाताओं में एक अलग ही उत्साह देखा गया. इधर बीडीओ दीपेश कुमार ने बताया कि लगभग 60 प्रतिशत मतदान हुआ.