जमुईः पुलिस ने सिमुलतला थाना क्षेत्र (Simultala Police Station) में पीडीएस का अनाज चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. अज्ञात चोरों ने कल्याणपुर पंचायत के एक पीडीएस दुकान के गोदाम का ताला तोड़कर 89 बैग आनाज की चोरी कर लिया था. सिमुलतला पुलिस ने लोहसिंघना गांव से एक पिकअप वैन में लदे खाद्यान को बरामद कर लिया है. साथ ही इस मामले में एक चोर गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- सम्राट चौधरी ने तेजस्वी से पूछा- रेचल से आपने शादी कर ली, अब जातीय जनगणना की मांग क्यों?
जानकारी के अनुसार चकाई प्रखंड सिमुलतला थाना के कल्याणपुर पंचायत के अलगढ़ी ग्राम में नरघु खैरा के पीडीएस दुकान के गोदाम का ताला तोड़कर दिसम्बर माह में 89 बोरी अनाज की चोरी कर ली गयी थी. इसकी सूचना सिमुलतला पुलिस को चौकीदार द्वारा दी गई. पुलिस और अन्य लोग जब गोदाम पर पहुंचे तो चोरी कर भागने के क्रम में ड्राइवर का पर्स गोदाम में गिरा मिला.
जिसमें ड्राइवर का लाइसेंस, एटीएम कार्ड, ई श्रम कार्ड रखा मिला. उसी के आधार पर बगैर समय गंवाए सिमुलतला एसआई जितेंद्र कुमार, प्रशिक्षु एसआई सोनू कुमार, एएसआई योगेंद्र सिंह ने चन्द्रमंंडीह पहुंच कर लोहसिंघना ग्राम में छापेमारी की.
ये भी पढ़ेंः अब ड्रोन के जरिए शराब माफियाओं की नकेल कसने की तैयारी में मद्य निषेध विभाग
पुलिस ने इस छापेमारी में सुभाष कुमार पासवान पिता सुगदेव पासवान थाना चन्द्रमंडीह के आंगन से एक पिकअप में लदा अरवा चावल और गेहूं बरामद किया. साथ ही एक चोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, पुलिस ने कहा कि कुछ अन्य स्थानीय लोंगो का भी घटना में नाम आ रहा है. सभी बिंदुओ पर जांच हो रही है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP