जमुईः जिले के अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय के एक कर्मी की मौत कोरोना के कारण हो गई. उनका इलाज पटना में चल रहा था. जबकि लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित तीन कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद सभी होम क्वारंटाइन में चले गए हैं.
यह भी पढ़ें- ये रहा पटना का 'फुल कोरोना रिपोर्ट', जानिए सरकार की पूरी तैयारी
कई दिनों से थे बीमार
बताया जाता है कि जिला अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में कार्यरत सिकंदरा प्रखंड के भूपेश सिन्हा लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोहम्मद शफीक के सहायक थे. उन्होंने कुछ दिन पहले ही सर्दी, खांसी, बुखार होने के बाद कोरोना जांच कराई थी. जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए थे. बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान बुधवार की देर शाम उनकी कोरोना से मौत हो गई.
पदाधिकारी सहित तीन लोग पाए गए पॉजिटिव
जैसे ही इस बात की जानकारी लगी कि भूपेश सिन्हा की कोरोना से मौत हो गई है. उसके बाद अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में हड़कंप मच गया. वहीं जब लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोहम्मद शफीक सहित अन्य कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट किया गया, तो उसमें पदाधिकारी सहित तीन लोग पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद सभी को होम क्वारंटाइन किया गया है. जबकि मृतक की आत्मा की शांति के लिए जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह सदर एसडीओ प्रतिभा रानी सहित तमाम कर्मचारियों ने डीएम कार्यालय में शोक सभा किया. 2 मिनट का मौन धारण किया.