जमुई: बिहार के जमुई में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. कार और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है. चकाई प्रखंड अंतर्गत बामदह गांव निवासी कपड़ा व्यवसायी की देवीपुर मोड़ के समीप कार और ट्रैक्टर की टक्कर में मौत हो गई है. घटना सोमवार की देर रात की है. ट्रैक्टर ने कार में ऐसी टक्कर मारी की कार के परखच्चे उड़ गए हैं. इसे से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जोरदार रही होगी.
पढ़ें- Jamui Road Accident: खपरिया पुल के नीचे गिरा सीआरपीएफ वाहन, घायल चार जवान अस्पताल में भर्ती
कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत: मृतक की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बामदह गांव निवासी सुजीत केसरी पिता अशोक केसरी उम्र 48 वर्ष के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार सुजीत केसरी चकाई बाजार में कपड़ा व्यवसायी का कार्य करता था. इसी सिलसिले में सोमवार को वह अपनी कार से मधुपुर से कपड़ा लेकर वापस चकाई लौट रहा था. इसी दौरान देवीपुर मोड़ के समीप ट्रैक्टर से उसकी कार की टक्कर हो गई और टक्कर इतना जबरदस्त था कि कपड़ा व्यवसायी सुजीत केसरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई.
मौके पर ही व्यवसायी ने तोड़ा दम: वहीं घटना के बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल सुजीत केसरी के शव को पहुंचाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. घटना की खबर फैलते ही शुभचिंतकों में मातम पसर गया है. परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया और उनका रो रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.