गया: बुनियादगंज थाना क्षेत्र में बीती रविवार की रात को बदमाशों का तांडव देखने को मिला. लगभग 10 की संख्या में अपराधियों ने सड़क पर शराब के नशे में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एक युवक को गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पास अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया.
मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना के बारे में एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि बीती रात हुई गोलीबारी में एक युवक को गोली लग गई थी. इस मामले में पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
एसएसपी ने बताया कि घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहे बदमाशों की पहचान की जा रही है. फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल के लिए संबंधित थानाध्यक्ष को आदेश जारी कर दिया गया है.
क्या है मामला?
बता दें कि बीती रविवार की रात को बुनियादगंज थाना क्षेत्र के गोपाल पांडे लेन में शराब के नशे में धुत्त बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. जिससे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
गोलीबारी होते देख राहगीर दहशत में इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान एक स्कूटी सवार को गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. हालांकि, मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया.