जमुई: बिहार के जमुई (Jamui) जिले में तेज रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है. बुधवार दोपहर कार ने एक बाइक सवार को (Road Accident) टक्कर मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि इस दौरान लोगों ने कार सवार का पीछा किया, लेकिन वह मौके से फरार हो गया. दुर्घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : औरंगाबाद में JCB ने तीन को रौंदा, 2 की हुई मौत
जानकारी के मुबातिक बुधवार दोपहर मुख्यालय स्थित नीमारंग मोहल्ला निवासी मोहम्मद समसूल आलम का 26 वर्षीय पुत्र नौशाद आलम अपनी बाइक पर सवार होकर काम के सिलसिले में नीमारंग से बोधवन तालाब चौक की ओर जा रहा था. तभी जमुई-खैरा मुख्य मार्ग के नीमारंग के समीप ही खैरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उसे कुचल दिया और मौके से फरार हो गया.
वहीं घटना के बाद कुछ लोगों ने कार का पीछा करते हुए उस पर पत्थर चलाया, लेकिन कार सवार मौके से फरार हो गया. हालांकि इस दौरान ईंट लगने से कार का अगला शीशा टूट गया फिर भी चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को सड़क से उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां डॉक्टर धीरेंद्र सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जाता है कि मृतक युवक नौशाद आलम बाइक पर ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर कपड़ा बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. वहीं घटना के बाद सड़क दुर्घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसमें दिख रहा है की मृतक की बाइक कार की ओर जा रही है. हालांकि घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: अनियंत्रित वाहन ने चार लोगों को कुचला, दो की मौके पर मौत, दो घायल