जमुई: जिले में चर्चित चकाई शिक्षक हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधी को जसीडीह रेलवे स्टेशन पर पकड़ा है. पुलिस का कहना कि मामले की जांच जारी है, जल्द ही दूसरे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
शिक्षक का अपहरण के बाद हत्या
दरअसल, जिले के चकाई थाना क्षेत्र के गंजहर गांव में शिक्षक मो. हातिम का कुछ अपराधियों ने 4 दिसंबर को अपहरण कर लिया था. जिसके बाद 6 दिसम्बर को गंजहर गांव के कब्रिस्तान के पास से उनका खून से लथपथ शव बरामद हुआ था.
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि मो. हातिम की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद शिक्षक की पत्नी ने गांव के ही मो. परवेज, मो. राइस, मो. असलम, मो. रिजवान और मो. सतार पर हत्या करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और बुधवार को 5 में से एक अभियुक्त मो. सतार को पुलिस ने जसीडीह रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को मिली सफलता
थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शिक्षक हत्याकांड का एक अभियुक्त मो. सतार ट्रेन से कहीं जा रहा है. सूचना मिलते ही जसीडीह आरपीएफ से संपर्क कर उन्हें इसकी जानकारी दी. जिसपर आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि शिक्षक हत्याकांड के अनुसंधानकर्ता देवकुमार सिंह को भेजकर आरोपी मो. सतार को चकाई थाना लाया गया. राजीव तिवारी ने कहा कि जल्द ही शिक्षक हत्याकांड में बचे अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.