जमुई : बिहार के जमुई में हादसा हो गया है. यहां पर एक वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है. किऊल-जसीडीह रेलखंड के झाझा रेलवे स्टेशन स्थित खलासी मोहल्ले के समीप ट्रेन से कटकर वृद्ध की जान चली गई. मृतक की पहचान जमुई जिले के झींगोई गांव निवासी मोहम्मद नसीम अंसारी (60 वर्ष) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें - Jamui News: दोस्त को बचाने के चक्कर में ट्रेन से गिरा युवक, एक की मौत, दूसरा जख्मी
जमुई में ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत : बताया जाता है कि मृतक नसीम कपड़ा का कारोबार करता था. जिसको लेकर वह शनिवार को सुपर फास्ट ट्रेन से धनबाद जा रहा था. जैसे ही ट्रेन किउल-जसीडीह रेलखंड के झाझा रेलवे स्टेशन से पहले खलासी मोहल्ला के समीप पहुंचा वह ट्रेन से गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
''हमलोगों को सूचना मिली. इसके बाद हमलोग यहां आए. पापा धनबाद जा रहे थे. वहां पर हमारे रिश्तेदार भी है. पापा वहां फेरी का काम भी करते थे.''- सलामुल अंसारी मृतक का पुत्र
रेल पुलिस ने शव किया बरामद : घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाग रेल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
''हम लोगों को 10:30 बजे के करीब स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि खलासी मोहल्ला के समीप ट्रेन की चपेट में आने से 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसके पॉकेट से मिले दस्तावेज से उसकी पहचान खैरा थाना क्षेत्र के जीत झींगोई निवासी नसीम अंसारी के रूप में की गई. इसके बाद उसके परिजनों से संपर्क साधते हुए उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया.''- झाझा रेल पुलिस