जमुई: बिहार के जमुई में सड़क हादसा में वृद्ध की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों नें सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. वृद्ध पूजा करने के लिए मंदिर जा रहा था, इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. टक्कर मारने के बाद घटनास्थल पर ही वृद्ध की मौत हो गई. वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः Katihar Road Accident: गैरेज बन्द करके घर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत
पूजा करने जा रहे थे वृद्धः मृतक की पहचान सोनो थाना के बलथर पंचायत अंतर्गत तेरूखा डिहारी निवासी वृद्ध सीतो यादव(80) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक सीतो यादव शनिवार की सुबह पूजा करने के लिए गांव स्थित काली मंदिर पैदल जा रहा था. जैसे ही वह गांव स्थित डिहारी के समीप पहुंचा तभी तीखा मोड़ होने के कारण एक तेज रफ्तार ट्रक ने वृद्ध को कुचल दिया. ट्रक के कुचलने से घटनास्थल पर ही वृद्ध की मौत हो गई.
रोड जामकर मुआवजे की मांगः घटना जिले के सोनो थाना क्षेत्र के तेरूखा डिहारी मोड़ के समीप शनिवार की है. लोगों ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने मंदिर पूजा करने जा रहे वृद्ध को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित परिजन व स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया. इस दौरान जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी के बाद सोनो थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को मदद का भरोसा दिया. इसके बाद लोगों नें मुआवजे की मांग करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया.
लोगों को पुलिस ने कराया शांतः घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करते हुए आरोपी ट्रक चालक की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग करने लगे. पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग की. इधर, घटना की जानकारी के बाद सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.