जमुई: सालों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी मुन्ना हेम्ब्रम को खैरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से देसी कट्टा बरामद किया है.
गुप्त सूचना पर छापेमारी
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी मुन्ना हेम्ब्रम अपने कुछ साथियों के साथ खैरा बाजार की ओर आया हुआ है. सूचना के बाद एसपी ने एक टीम बनाई और छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान खैरा से पुलिस ने मुन्ना हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने देसी कट्टा बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- कुख्यात खनन माफिया मोती यादव गिरफ्तार, दर्जनों कांड में है मामला दर्ज
पुलिस को थी तलाश
गिरफ्तार अपराधी मुन्ना हेम्ब्रम पर खैरा थाने में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है. पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी. वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि अब क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा.