जमुई: जिले में 7 दिनों से लापता एक युवक का कोई सुराग नहीं मिल रहा है. ऐसे में परेशान होकर उसके परिजनों ने मंगलवार को एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेंगनु से गुहार लगाई है. बताया गया है कि चंद्रदीप थाना क्षेत्र के ईंटा बांध निवासी सरजू यादव का बेटा मुरारी यादव 13 मई से लापता है. जबकि परिजनों ने चंद्रदीप थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. लेकिन 7 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
बताया जाता है कि लापता मुरारी अपराधी छवि का था. जिस के खिलाफ चंद्रदीप तथा नवादा जिले के कौवाकोल शेखपुरा सहित अन्य थानों में लूट, अपहरण, हत्या जैसे कई संगीन मामले दर्ज थे. वहीं, पुलिस को आशंका है कि कहीं युवक की हत्या उनके साथियों के द्वारा ही कर दी गई है और उसके शव को कहीं अज्ञात जगह पर छिपा दिया हो. हालांकि पुलिस युवक की तलाश को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
वहीं, लापता युवक की मां पनमा देवी पिता सरयुग यादव सहित अन्य परिजनों ने बताया कि 13 तारीख की रात करीब 8:00 बजे मुरारी के मोबाइल पर लगातार कोई व्यक्ति फोन कर उसे घर के दक्षिण ओर आने के लिए कह रहा था. जैसे ही मुरारी दक्षिण की ओर नहर की तरफ गया. तभी पहले से घात लगाए कुछ अज्ञात अपराधियों ने उसे अगवा कर लिया.