जमुईः जिले में जल-जीवन-हरियाली यात्रा के सांतवें चरण में 10 जनवरी को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार जमुई पहुंच रहे हैं. जहां जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों का अवलोकन करेंगे.
जल-जीवन-हरियाली यात्रा का सातवां चरण
जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी में जुटा है. जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेंगनू ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल-जीवन-हरियाली योजना अंतर्गत कुसुमा आहर, ओलाय बीयर जीर्णोद्धार के कार्य सहित सोख्ता निर्माण और वृक्षारोपण का अवलोकन करेंगे.
ये भी पढ़ेः बक्सर में नेताओं पर चढ़ा चुनावी रंग, मांग रहे एक-दूसरे से काम का हिसाब
जिलाधिकारी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
जानकारी के अनुसार जिले में निर्धारित स्थल पर जल-जीवन-हरियाली जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जन प्रतिनिधियों के साथ समाज के बीच विशेष उद्देश्य से कार्य करने वाले जीविका समूह , विकास मित्र, शिक्षा सेवक आदि भाग लेंगे. साथ ही इस सम्मेलन के दौरान जिले की विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन किया जाएगा. इसके बाद मुंगेर के समाहरणालय सभागार में जल-जीवन-हरियाली से संबंधित प्रमंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे