ETV Bharat / state

जमुई: लछुआड़ में नया थाना भवन बनकर तैयार, विधायक प्रफुल्ल मांझी और एसपी ने किया उद्घाटन - ईटीवी भारत

बिहार के जमुई के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत लछुआड़ में थाना का उद्घाटन किया गया. सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी और एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से इस नए थाना भवन (New Building Of Lachhuar Police Station) का उद्घाटन किया.

Police Station Inauguration In Jamui
Police Station Inauguration In Jamui
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 5:50 PM IST

जमुई: सिकंदरा प्रखंड के लछवाड़ में नए थाना भवन का उद्घाटन (Police Station Inauguration In Jamui ) किया गया. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के सौजन्य से ग्रेड 3 थाना भवन का निर्माण कार्य पूरा किया गया. बुधवार को एसपी प्रमोद कुमार मंडल (SP Pramod Kumar Mandal), विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी (Police Station Inaugurated By MLA) ने थाने के नए भवन का उद्घाटन किया.

यह भी पढ़ें- भागलपुर : SSP थाना भवन का सीनियर SP आशीष भारती ने किया उद्घाटन, थाना परिसर के बाहर लगाए पौधे

एसपी प्रमोद कुमार मंडल, विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी के साथ ही एएसपी सुधांशु कुमार, एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहे. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़कर व फीता काटकर भवन का उदघाटन किया गया. मौके पर पुलिस कर्मियों व लोगों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि, थाना भवन नये लुक में सज धज कर सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है.

यह भी पढ़ें- चर्चित पूनम हत्याकांड का खुलासा, मां के प्रेमी ने ही उतारा था मौत के घाट

इसके निर्माण से कर्मियों को कार्य करने में तो सहूलियत होगी ही साथ ही, उनके रहने के लिए आवास की भी व्यवस्था है. इसी उद्देश्य से तीन मंजिला भवन बनवाया गया है. यह थाना भवन लछुआड़ जिले के 17वां और सिकंदरा का दूसरा थाना है. वहीं सिकन्दरा थानाक्षेत्र के 17 पंचायतों में पांच पंचायत के 51 गांव लछुआड़ थाने के अधीन होगें. जिसमें सबलबीघा, भुल्लो, मथुरापुर, बिछवे और अलीगंज प्रखण्ड के दरखा पंचायत को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी में फेसबुक पोस्ट पर बवाल! पुलिस वाले ने बोला- 'पत्नी से कहिए टावल में बाहर आए', एसपी बोले- ये अफवाह है

एसपी ने कहा कि 'यहां के लोग काफी समझदार व शांतिप्रिय हैं. इसलिए हमने एक अच्छे थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार को यहां भेजा है. किसी भी तरह की कठिनाई न हो इसके लिए पुलिस विभाग हमेशा तत्पर रहता है. पुलिस चौकी जंगली क्षेत्र में होने से क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस को मदद मिलेगी'

भौगोलिक स्थिति के आधार पर यह चौकी महत्वपूर्ण स्थान पर है. थाना अंदर होने की वजह से चौबीस घंटे इस चौकी पर पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. लछुआड़ का इतिहास बड़ा गौरवशाली रहा है. लोगों के जहन में इतिहास जिंदा रहे, इसलिए यहां थाने का निर्माण किया गया है.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: सिकंदरा प्रखंड के लछवाड़ में नए थाना भवन का उद्घाटन (Police Station Inauguration In Jamui ) किया गया. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के सौजन्य से ग्रेड 3 थाना भवन का निर्माण कार्य पूरा किया गया. बुधवार को एसपी प्रमोद कुमार मंडल (SP Pramod Kumar Mandal), विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी (Police Station Inaugurated By MLA) ने थाने के नए भवन का उद्घाटन किया.

यह भी पढ़ें- भागलपुर : SSP थाना भवन का सीनियर SP आशीष भारती ने किया उद्घाटन, थाना परिसर के बाहर लगाए पौधे

एसपी प्रमोद कुमार मंडल, विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी के साथ ही एएसपी सुधांशु कुमार, एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहे. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़कर व फीता काटकर भवन का उदघाटन किया गया. मौके पर पुलिस कर्मियों व लोगों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि, थाना भवन नये लुक में सज धज कर सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है.

यह भी पढ़ें- चर्चित पूनम हत्याकांड का खुलासा, मां के प्रेमी ने ही उतारा था मौत के घाट

इसके निर्माण से कर्मियों को कार्य करने में तो सहूलियत होगी ही साथ ही, उनके रहने के लिए आवास की भी व्यवस्था है. इसी उद्देश्य से तीन मंजिला भवन बनवाया गया है. यह थाना भवन लछुआड़ जिले के 17वां और सिकंदरा का दूसरा थाना है. वहीं सिकन्दरा थानाक्षेत्र के 17 पंचायतों में पांच पंचायत के 51 गांव लछुआड़ थाने के अधीन होगें. जिसमें सबलबीघा, भुल्लो, मथुरापुर, बिछवे और अलीगंज प्रखण्ड के दरखा पंचायत को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी में फेसबुक पोस्ट पर बवाल! पुलिस वाले ने बोला- 'पत्नी से कहिए टावल में बाहर आए', एसपी बोले- ये अफवाह है

एसपी ने कहा कि 'यहां के लोग काफी समझदार व शांतिप्रिय हैं. इसलिए हमने एक अच्छे थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार को यहां भेजा है. किसी भी तरह की कठिनाई न हो इसके लिए पुलिस विभाग हमेशा तत्पर रहता है. पुलिस चौकी जंगली क्षेत्र में होने से क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस को मदद मिलेगी'

भौगोलिक स्थिति के आधार पर यह चौकी महत्वपूर्ण स्थान पर है. थाना अंदर होने की वजह से चौबीस घंटे इस चौकी पर पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. लछुआड़ का इतिहास बड़ा गौरवशाली रहा है. लोगों के जहन में इतिहास जिंदा रहे, इसलिए यहां थाने का निर्माण किया गया है.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.