जमुई: आज ही के दिन 2019 में पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ के जवानों की याद में एनसीसी कैडेट्स के छात्र और युवाओं ने शहर के महिसौड़ी चौक पर 101 दीप जलाया. वहीं उपस्थित युवाओं ने शहीद सीआरपीएफ जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एनसीसी कैडेट्स के ट्रेनर गुड्डू सिन्हा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी.
ये भी पढ़ें:- 2005 की तरह क्राइम कंट्रोल के लिए अपनाना होगा ये फॉर्मूला, सुनिए पूर्व DGP के सुझाव
40 जवान हुए थे शहीद
वहीं विवेक सिन्हा ने कहा कि हमारे देश के लोग इस काला दिन को जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे. उन्होंने कहा कि 14 फरवरी 2019 की वह सुबह हम कभी भूल नहीं सकते, जब कायर पाकिस्तानी आतंकी ने सीआरपीएफ की बस को निशाना बनाया था. जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हुए थे.