ETV Bharat / state

'सावधान हो जाओ..नेताजी का सहयोग करने वालों.. जान से मार दिए जाओगे, नक्सलियों के पोस्टर से दहशत - Maoist poster

जमुई के बामदह बाजार में निवेदक माओवादी लिखकर नक्सलियों ने पोस्टर लगाया है. पोस्टर में लाल रंग में बड़े अक्षरों में एक नेता के समर्थन करने पर लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

naxalites-pasted-posters
naxalites-pasted-posters
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 8:49 AM IST

जमुईः चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बामदह बाजार में नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाए ( Naxalites Pasted Posters ) हैं. चकाई प्रखंड अंतर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ( South Bihar Gramin Bank ) के पास दीवार पर लाल रंग से बड़े-बड़े अक्षरों में निवेदक माओवादी लिखकर तीन-चार पोस्टरों पर तरह-तरह के नारे लिखे गए हैं. नक्सलियों की पोस्टरबाजी और पर्चा मिलने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ेंः जमुई: हार्डकोर नक्सली जानकी यादव सहित तीन गिरफ्तार

नक्सलियों के पर्चे में क्या है?
दीवार पर मोटे और लाल अक्षरों में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए पोस्टर में लिखा है "नेताजी पौलुश हेंब्रम का सहयोग करने वाले कुम्हार टोली बामदह के सभी लोग सावधान हो जाओ. नेताजी और उसका सहयोग करने वालों.. ज्यादा दादागिरी मत करो नहीं तो जान से मार दिए जाओगे. निवेदक- माओवादी." इसके साथ ही कई पर्चे में कई और नारे भी लिखे गए हैं, लेकिन बारिश की वजह से कुछ साफ-साफ पता नहीं चल रहा है.

पुलिस ने जब्त किए पर्चे
इलाके में पर्चा साटे जाने की सूचना के बाद चंद्रमंडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पोस्टर को जब्त कर थाने ले आई है. चन्द्रमंडीह थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि पोस्टर को देखने के बाद यह नक्सली पोस्टर नहीं लग रहा है. बल्कि यह किसी असामाजिक तत्वों का काम है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

इसे भी पढ़ेंः यहां स्कूल बंद होने के बाद मुख्य धारा से भटक रहे छात्र, नक्सली बनने की राह पर बच्चे

कौन हैं नेता पृथ्वीराज हेम्ब्रम?
बता दें कि जिसके विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं उसका नाम पृथ्वीराज हेम्ब्रम उर्फ पौलुश है. हेम्ब्रम झामुमो के नेता हैं. इस मामले में उन्होंने बताया कि बामदह गांव में एक जमीन खरीदने के बाद उनका कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा है. इसे लेकर उन्होंने थाने में आवेदन भी दिया है. उन्हें डराने के मकसद से यह धमकी भरे पर्चे साटे गए हैं. इससे पहले भी इसी तरह के पोस्टर लगाकर उन्हें धमकियां दी जाती रही हैं.

जमुईः चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बामदह बाजार में नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाए ( Naxalites Pasted Posters ) हैं. चकाई प्रखंड अंतर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ( South Bihar Gramin Bank ) के पास दीवार पर लाल रंग से बड़े-बड़े अक्षरों में निवेदक माओवादी लिखकर तीन-चार पोस्टरों पर तरह-तरह के नारे लिखे गए हैं. नक्सलियों की पोस्टरबाजी और पर्चा मिलने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ेंः जमुई: हार्डकोर नक्सली जानकी यादव सहित तीन गिरफ्तार

नक्सलियों के पर्चे में क्या है?
दीवार पर मोटे और लाल अक्षरों में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए पोस्टर में लिखा है "नेताजी पौलुश हेंब्रम का सहयोग करने वाले कुम्हार टोली बामदह के सभी लोग सावधान हो जाओ. नेताजी और उसका सहयोग करने वालों.. ज्यादा दादागिरी मत करो नहीं तो जान से मार दिए जाओगे. निवेदक- माओवादी." इसके साथ ही कई पर्चे में कई और नारे भी लिखे गए हैं, लेकिन बारिश की वजह से कुछ साफ-साफ पता नहीं चल रहा है.

पुलिस ने जब्त किए पर्चे
इलाके में पर्चा साटे जाने की सूचना के बाद चंद्रमंडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पोस्टर को जब्त कर थाने ले आई है. चन्द्रमंडीह थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि पोस्टर को देखने के बाद यह नक्सली पोस्टर नहीं लग रहा है. बल्कि यह किसी असामाजिक तत्वों का काम है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

इसे भी पढ़ेंः यहां स्कूल बंद होने के बाद मुख्य धारा से भटक रहे छात्र, नक्सली बनने की राह पर बच्चे

कौन हैं नेता पृथ्वीराज हेम्ब्रम?
बता दें कि जिसके विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं उसका नाम पृथ्वीराज हेम्ब्रम उर्फ पौलुश है. हेम्ब्रम झामुमो के नेता हैं. इस मामले में उन्होंने बताया कि बामदह गांव में एक जमीन खरीदने के बाद उनका कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा है. इसे लेकर उन्होंने थाने में आवेदन भी दिया है. उन्हें डराने के मकसद से यह धमकी भरे पर्चे साटे गए हैं. इससे पहले भी इसी तरह के पोस्टर लगाकर उन्हें धमकियां दी जाती रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.