जमुई: जिले में नक्सलियों का हौसला (Naxalites) सातवें आसमान पर है. नक्सलियों ने चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत टोला पहाड़ में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या (Father-son Killed) कर दी है. इसके साथ ही एक धमकी और अपील भरा पर्चा भी छोड़ा है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
इसे भी पढे़ं- विस्फोटक के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार, 5 हजार रुपये लेकर दी थी चौरा स्टेशन उड़ाने की धमकी
मृतकों की पहचान टोला पहाड़ निवासी चतुर हेंब्रम और उनके पुत्र अर्जुन हेम्ब्रम के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद चकाई थाना पुलिस शव को कब्जे में लेने घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नक्सलियों के पर्चे को भी बरामद कर लिया है.
नक्सलियों ने शवों के साथ जो पर्चा छोड़ा है उस पर आम लोगों के लिए धमकी भरी अपील है. यह पत्र भाकपा माओवादी के हवाले से छोड़ा गया है. पर्चे में लिखा है "तमाम भाई बहनों से अपील है, कृपया SPO का काम न करें, इलाके से लुटेरे वर्गों को मार भगाएं."
इसे भी पढे़ं- बिहार के चौरा रेलवे स्टेशन पर नक्सली हमला, स्टेशन उड़ाने की दी धमकी, घंटों राेका परिचालन
मिली जानकारी के अनुसार घटना देर रात की है, जहां दर्जनभर हथियारबंद नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना को चकाई थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाका बोंगी पंचायत के टोला पहाड़ गांव के पास अंजाम दिया गया है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
इस संबंध में चकाई थाना अध्यक्ष ने बताया कि नक्सली वारदात की सूचना मिली है. नक्सलियों ने पिता-पुत्र की हत्या कर दी है. घटनास्थल से नक्सली पर्चा बरामद किया गया है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस नक्सलियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढे़ं- Saran News: छत्तीसगढ़ की युवती रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार, नक्सली होने का संदेह
बता दें कि नक्सली पर्चा जिस अंदाज में लिखा गया है, उससे साफ प्रतीत होता है कि नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में इन दोनों की हत्या की है. हालांकि, ठोस कारणों का पता नहीं चल सका है. मामले की तफ्तीश के बाद ही हत्या की असली वजह का पता चल सकेगा.