जमुई: बिहार के जमुई में नक्सलियों ने पर्ची चस्पा किया (Naxal Pasted Poster In Jamui) है. चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के हटिया बाजार में कई दीवारों पर नक्सलियों के द्वारा पर्चा चस्पा किए जाने से खौफ का माहौल है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने चस्पा किए गए कागजात पर लाल स्याही से लिखे गए बातों की जांच में जुटी है. इन पर्चे पर कई लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी गई है. इसके साथ ही सरकारी योजनाओं के लाभ के नाम पर घूस लेने के कारण धमकाया गया है.
यह भी पढ़ेंः जमुई में टॉप लीडर नक्सली अरविंद यादव का अहम सहयोगी गिरफ्तार
जमुई में पोस्टर मिलने से भय: यह मामला जमुई के बामदह बाजार का है. जहां पर हटिया में कई दीवार पर जब लाल स्याही से लिखे गए कई पर्चे को चिपकाया हुआ देखा गया है. जिसे देखकर आसपास के ग्रामीणों में खौफ है. कहा जा रहा है कि यह काम किसी शरारती तत्वों का भी हो सकता है. जो कुछ लोगों को डराने के लिए ऐसे काम कर सकते हैं. हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण जांच पड़ताल में जुट गई है. इस तरह से कुछ लोगों के नाम लिखे गए पर्चे से काफी लोगों में भय हो गया है.
क्या लिखा है पर्चे में?: जमुई के बाजार में नक्सलियों के द्वारा दीवार पर चस्पा किए गए पर्चे में लिखा है- "सुधर जाओ वर्ना बेमौत मारे जाओगे, प्रधानमंत्री आवास योजना का मुखिया का दलाल रोहित पासवान गरीबों के खाते से निकासी करवा करके 25,000 रुपए लेने वाले सुधर जाओ". दूसरे पर्चे में " बैंक का दलाल राजेश साह चौफला बामदह के प्रधानमंत्री आवास सहायक, शंभू शर्मा, बैजनाथ उप मुखिया नूनू साह, सुरिचर मोदी, सुरेश पंडित सुधर जाओ. वहीं तीसरे पर्चे में "प्रधानमंत्री कृषि योजना से गरीबों के खाते से पैसा निकासी करवा करके आधा पैसे लेने वाले दलाल को हलाल किया जाएगा". हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इन पर्चियों को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले पर पूछताछ करने के बाद पुलिस अभी कुछ भी बता पाने से इंकार कर रही है.
यह भी पढ़ें: बिहार-झारखंड में सक्रिय 18 लाख का इनामी रिजनल कमांडर विनय यादव समेत तीन नक्सली गिरफ्तार