जमुईः बिहार के जमुई पुलिस ने कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार (Naxalite Arrested In Jamui) किया है. जिसके पास से एक लोडेड पिस्टल, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं. जमुई एसपी शौर्य सुमन ने गुरुवार को मामले की जानकारी दी. कहा कि झाझा थाना क्षेत्र के योगिया टिलहा बहियार से नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली मुकेश यादव से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः जमुई में टॉप लीडर नक्सली अरविंद यादव का अहम सहयोगी गिरफ्तार
घटना को अंजाम देने के फिराक में थाः एसपी ने कहा कि पुलिस को नक्सली के होने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए झाझा थाना क्षेत्र के योगिया टिलहा बहियार से उसे गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से हथियार सहित कई सामा बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए बहियार आया था. इसी की सूचना पर झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में कार्रवाई की गई.
"गिरफ्तार नक्सली मुकेश यादव के पास से एक लोडेड पिस्टल और मोबाइल मिला है. नक्सली से पूछताछ की जा रही है. पुलिस आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -शौर्य सुमन, एसपी, जमुई