ETV Bharat / state

पूर्व कृषि मंत्री ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर किया सावधान, खुले मंच से दी चेतावनी - किसान आंदोलन पर पूर्व कृषि मंत्री का बयान

बिहार सरकार में पूर्व कृषि मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार पर किसानों के मुद्दे पर हमला करते हुए कहा कि सरकार किसानों की उपेक्षा ना करे वर्ना जहां से आए हैं, वहीं धरातल में मिल जाएंगे.

Narendra Singh in jamui
Narendra Singh in jamui
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 8:33 PM IST

जमुई: जिले के 30वें स्थापना दिवस समारोह में आमजन को संबोधित करते हुए खुले मंच से पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने सरकार पर बड़ा हमला बोला. नरेंद्र सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर किसानों के मुद्दे पर हमला करते हुए कहा कि सरकार किसानों की उपेक्षा ना करे वर्ना जहां से आए हैं, वहीं धरातल में मिल जाएंगे.

यह भी पढ़ें:- बिहार बजट: सीतामढ़ी के किसानों को उम्मीद, केसीसी कार्ड बनवाने में मिले सहूलियत

'अगर किसानों के सवाल पर बड़े पूंजीपतियों की रक्षा की जाएगी और किसानों की उपेक्षा होगी और यह देश के लिए खतरनाक होगा. कहीं देश फिर वही जंगली राह, हिंसा की राह पर न चला जाए, गृह युद्ध न हो जाऐ यह मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सावधान कर दिया है. आप किसानों की उपेक्षा न करो वर्ना जहां से आऐ हो वहीं धरातल में शामिल हो जाओगे.' -नरेंद्र सिंह, पूर्व कृषि मंत्री.

यह भी पढ़ें:- पटना जंक्शन में बैग्स ऑन व्हील्स सेवा जल्द, कुलियों में आक्रोश

जहां भी गलती होगी वहां सरकार को रोकने का काम करूंगा
पूर्व मंत्री ने आगे कहा देश का किसान जल रहा है. यहां बिहार के किसानों को भी धान का सरकारी दाम नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जहां भी गलत होगा वहां मैं चेन पुलिंग जरूर करूंगा, ब्रेकर लगाउंगा, गाड़ी नहीं चलने दूंगा. अगर ड्राइवर नशे में गाड़ी चलाने की कोशिश करता है तो दुर्घटना का जिम्मेवार वही होगा. सजा का भी भागी होगा. आगे उन्होंने कहा कि उन्होंने बिहार के दो लोगों को मुख्यमंत्री बनाया है. लालू प्रसाद से लेकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. यह बात हिंदुस्तान का चप्पा-चप्पा जानता है. उन्होंने कहा कि अगर बनना होगा फिर कभी तो, हम मुख्यमंत्री बन सकते हैं लेकिन मेरी ख्वाहिश अब राजनीति में पद पाने की नहीं है. लेकिन मैं कोई सन्यासी भी नहीं हूं. जहां भी अन्याय होगा वहां सरकार के खिलाफ जरूर बोलूंगा.

जमुई: जिले के 30वें स्थापना दिवस समारोह में आमजन को संबोधित करते हुए खुले मंच से पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने सरकार पर बड़ा हमला बोला. नरेंद्र सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर किसानों के मुद्दे पर हमला करते हुए कहा कि सरकार किसानों की उपेक्षा ना करे वर्ना जहां से आए हैं, वहीं धरातल में मिल जाएंगे.

यह भी पढ़ें:- बिहार बजट: सीतामढ़ी के किसानों को उम्मीद, केसीसी कार्ड बनवाने में मिले सहूलियत

'अगर किसानों के सवाल पर बड़े पूंजीपतियों की रक्षा की जाएगी और किसानों की उपेक्षा होगी और यह देश के लिए खतरनाक होगा. कहीं देश फिर वही जंगली राह, हिंसा की राह पर न चला जाए, गृह युद्ध न हो जाऐ यह मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सावधान कर दिया है. आप किसानों की उपेक्षा न करो वर्ना जहां से आऐ हो वहीं धरातल में शामिल हो जाओगे.' -नरेंद्र सिंह, पूर्व कृषि मंत्री.

यह भी पढ़ें:- पटना जंक्शन में बैग्स ऑन व्हील्स सेवा जल्द, कुलियों में आक्रोश

जहां भी गलती होगी वहां सरकार को रोकने का काम करूंगा
पूर्व मंत्री ने आगे कहा देश का किसान जल रहा है. यहां बिहार के किसानों को भी धान का सरकारी दाम नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जहां भी गलत होगा वहां मैं चेन पुलिंग जरूर करूंगा, ब्रेकर लगाउंगा, गाड़ी नहीं चलने दूंगा. अगर ड्राइवर नशे में गाड़ी चलाने की कोशिश करता है तो दुर्घटना का जिम्मेवार वही होगा. सजा का भी भागी होगा. आगे उन्होंने कहा कि उन्होंने बिहार के दो लोगों को मुख्यमंत्री बनाया है. लालू प्रसाद से लेकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. यह बात हिंदुस्तान का चप्पा-चप्पा जानता है. उन्होंने कहा कि अगर बनना होगा फिर कभी तो, हम मुख्यमंत्री बन सकते हैं लेकिन मेरी ख्वाहिश अब राजनीति में पद पाने की नहीं है. लेकिन मैं कोई सन्यासी भी नहीं हूं. जहां भी अन्याय होगा वहां सरकार के खिलाफ जरूर बोलूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.