ETV Bharat / state

नरेंद्र सिंह बोले- सच साबित हो रही है मेरी भविष्यवाणी, जनता ने शुरू किया नीतीश कुमार का विरोध

पूर्व मंत्री ने कहा कि 2005 से लेकर 2011-12 तक अपराधी डर से भाग रहे थे. लेकिन अब इसका उलटा हो रहा है. लोग आक्रोशित होकर सीएम का विरोध करना शुरू कर चुके हैं.

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 11:03 PM IST

जमुईः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान काला झंडा दिखाया गया था. साथ ही उनके गाड़ी पर स्याही भी फेंकी गई थी. इस घटना पर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. कभी सीएम के बेदह करीबी माने जाने वाले नरेंद्र सिंह इन दिनों तीखे तेवर दिखा रहे हैं. सीएम को काला झंडा दिखाये जाने पर उन्होंने कहा है कि उनकी भविष्यवाणी सही साबित हो रही है.

पूर्व मंत्री के मुताबिक बिहार की जनता आक्रोशित और दुखी है. प्रदेश में सुखाड़ के साथ-साथ बेरोजगारी के सवाल मुंह बाए खड़ी है. यहां कोई कल-कारखाना नहीं है, चीनी मिल भी बंद हो गई. क्राइम अपनी सीमा को पार कर चुका है. बिहार में अपराधों की श्रृंखला हिमालय की उंचाई से भी ज्यादा हो गई है. यही कारण है कि दुखी जनता सीएम के समक्ष विरोध-प्रदर्शन कर रही है. काले झंडे दिखाए जा रहे हैं. स्याही फेका जा रहा है. पूर्व मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. वहीं, सरकारी तंत्र में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार है.

muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश का विरोध करते लोग

'ट्रांसफर पोस्टिंग में लेन देन'
पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि ट्रांसफर पोस्टिंग में धड़ल्ले से लेन देन हो रहा है. अपराध नियंत्रण में विफल रहने वाले को अधिकारी थानेदारों को नियुक्त कर रहे हैं. प्रदेश में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. जबकि पुलिस को अपराधी से भागना पड़ रहा है. नरेंद्र सिंह ने के मुताबिक 2005 से लेकर 2011-12 तक अपराधी भाग रहे थे. वहीं, अब इसका उलटा हो रहा रहा है. बेलगाम अपराधी पुलिस पर हमला कर हथियार छीन रहे हैं.

चिराग पर बरसे नरेंद्र सिंह
वहीं, पूर्व मंत्री ने बरनार जलाशय योजना के अधर में लटकने पर जमुई सांसद चिराग पासवान को घेरा. उन्होंने बताया कि अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है. लेकिन जमुई सांसद अपनी उपलब्धि गिनवाने की होड़ में लगे हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह

NOC नहीं मिलने से लटकी जलाशय योजना
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि पूरा मामला 2014 से पहले का है. उनके मंत्री पद से हटने का बाद कुछ हुआ नहीं हुआ, सिर्फ बयानबाज हुई है. बरनार जलाशय योजना के लिए वन विभाग से 1200 एकड़ जमीन की जरूरत थी. बाद में जमुई में 1200 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया गया. जिसमें 200 एकड़ पर प्रश्न चिन्ह लग गया. पूर्व मंत्री के मुताबिक किसी अधिकारी के अड़ंगा लगाने से वन एवं पर्यावरण विभाग से स्वीकृति नहीं मिली, कहा गया कि यह जमीन वन योग्य है. इसकी जांच हो रही है. अगर जमीन योग्य नहीं है तो प्रशासन से जमीन उपलब्ध करा कर NOC दिलाने का काम करेंगे.

जमुईः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान काला झंडा दिखाया गया था. साथ ही उनके गाड़ी पर स्याही भी फेंकी गई थी. इस घटना पर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. कभी सीएम के बेदह करीबी माने जाने वाले नरेंद्र सिंह इन दिनों तीखे तेवर दिखा रहे हैं. सीएम को काला झंडा दिखाये जाने पर उन्होंने कहा है कि उनकी भविष्यवाणी सही साबित हो रही है.

पूर्व मंत्री के मुताबिक बिहार की जनता आक्रोशित और दुखी है. प्रदेश में सुखाड़ के साथ-साथ बेरोजगारी के सवाल मुंह बाए खड़ी है. यहां कोई कल-कारखाना नहीं है, चीनी मिल भी बंद हो गई. क्राइम अपनी सीमा को पार कर चुका है. बिहार में अपराधों की श्रृंखला हिमालय की उंचाई से भी ज्यादा हो गई है. यही कारण है कि दुखी जनता सीएम के समक्ष विरोध-प्रदर्शन कर रही है. काले झंडे दिखाए जा रहे हैं. स्याही फेका जा रहा है. पूर्व मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. वहीं, सरकारी तंत्र में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार है.

muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश का विरोध करते लोग

'ट्रांसफर पोस्टिंग में लेन देन'
पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि ट्रांसफर पोस्टिंग में धड़ल्ले से लेन देन हो रहा है. अपराध नियंत्रण में विफल रहने वाले को अधिकारी थानेदारों को नियुक्त कर रहे हैं. प्रदेश में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. जबकि पुलिस को अपराधी से भागना पड़ रहा है. नरेंद्र सिंह ने के मुताबिक 2005 से लेकर 2011-12 तक अपराधी भाग रहे थे. वहीं, अब इसका उलटा हो रहा रहा है. बेलगाम अपराधी पुलिस पर हमला कर हथियार छीन रहे हैं.

चिराग पर बरसे नरेंद्र सिंह
वहीं, पूर्व मंत्री ने बरनार जलाशय योजना के अधर में लटकने पर जमुई सांसद चिराग पासवान को घेरा. उन्होंने बताया कि अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है. लेकिन जमुई सांसद अपनी उपलब्धि गिनवाने की होड़ में लगे हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह

NOC नहीं मिलने से लटकी जलाशय योजना
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि पूरा मामला 2014 से पहले का है. उनके मंत्री पद से हटने का बाद कुछ हुआ नहीं हुआ, सिर्फ बयानबाज हुई है. बरनार जलाशय योजना के लिए वन विभाग से 1200 एकड़ जमीन की जरूरत थी. बाद में जमुई में 1200 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया गया. जिसमें 200 एकड़ पर प्रश्न चिन्ह लग गया. पूर्व मंत्री के मुताबिक किसी अधिकारी के अड़ंगा लगाने से वन एवं पर्यावरण विभाग से स्वीकृति नहीं मिली, कहा गया कि यह जमीन वन योग्य है. इसकी जांच हो रही है. अगर जमीन योग्य नहीं है तो प्रशासन से जमीन उपलब्ध करा कर NOC दिलाने का काम करेंगे.

Intro:जमुई पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा " मैनें तो पहले ही कह दिया था अब मेरी भविष्यवाणी सच साबित होने लगी जनता ने मुख्यमंत्री को काला झंड़ा दिखाना विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है " अपनी समस्याओं को लेकर मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री के काफिले पर स्याही फेंका गया काला झंड़ा दिखाया इस सवाल के जबाब में बोल रहे थे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह


Body:जमुई " मेरी भविष्यवाणी सच साबित हुई जनता ने मुख्यमंत्री का विरोध करना शुरू कर दिया है इसी का नतीजा है मुख्यमंत्री के काफिले पर स्याही फेंकी गई , काला झंड़ा दिखाया गया इससे भी बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा मुख्यमंत्री का बिहार में जनता आक्रोशित है दुखी है "

जमुई पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा जनता आज आक्रोशित है दुखी है सुखाड़ आकाल के साथ - साथ बेरोजगारी का भयंकर सवाल उठ रहा है बिहार में कोई कल कारखाना नहीं जो भी चिनी मिले चल रही थी बंद हो गई " अपराध अपनी सीमा पार कर चुका है बिहार में हम अगर ये कहे की हिमालय की उंचाई से भी ज्यादा उंची हो गई है अपराधों की शृंखला "

इन सब कारणों से जनता दुखी है " मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं उनका विरोध कर रहे है कहीं काला झंड़ा दिखा रहा है स्याही फेंकना जनता का विरोध प्रदर्शन करना आंदोलन करना स्वाभाविक है इससे भी बड़ा मुख्यमंत्री का विरोध प्रदर्शन होगा बिहार में अपराधी को संरक्षण दे रही है सरकार बड़े पैमाने पर भ्रस्टाचार है

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
----------------------------------------------------------------------------
" ट्रांसफर पोस्टिंग में लेन देन हो रही है ऐसे थानेदार अधिकारी नियुक्त किए जा रहे है जो कमजोर और काहिल है जो अपराध पर नियंत्रण पाने में पूर्णरूपेण विफल है " जिसका परिणाम है आज अपराधियों का मनोबल इतना उंचा हो गया है की अपराधी का सीना सामने है और पुलिस भाग रही है पुलिस की पीठ सामने है

एक जमाना था इसी राज्य में हमलोगों नाम जब हम मंत्री थे 2005 से लेकर 2011 - 12 तक अपराधी भाग रहे थे पुलिस का सीना सामने था आज जस्ट उलटा हो गया है दुर्भाग्यपूर्ण है यही कारण है की बेलगाम अपराधी पुलिस पर हमला कर हथियार भी छीन लेते है और हत्या भी कर देते है इससे चिंताजनक कुछ हो नहीं सकता सरकार और जनता के बीच दुरी बढ़ गई है

पत्रकार ने पूछा सवाल जिलेवासियों किसानों की सबसे बड़ी उम्मीद सिचाई को लेकर सबसे बड़ी योजना " बरनार जलाशय योजना " वर्षो से अधर में लटका है कहां तक काम हुआ जनता पुछ रही है काम तो अभी पूरा हुआ नही लेकिन अपनी उपलब्धि गिनवाने के होड़ में जमुई सांसद भी है

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह --- ये पूरा मामला 2014 के पहले का है जो यहां पैदा हुए राजनीति में 2014 के बाद ये उनकों ज्ञान भी नहीं कब का मामला है 2014 में हम मंत्री थे उसी काल में जो हुआ हमारे हटने के बाद कुछ हुआ ही नहीं बयानबाज नेता बयानबाजी करते रहे मुझे कुछ लेनादेना भी नहीं फर्क भी नहीं पड़ता कुछ काम कर जनता की सेवा करेंगे तो हम उनका भी स्वागत करेंगे " " बरनार जलाशय योजना की फाइल साक्षी है की फारेस्ट विभाग से 1200 एकड़ जमीन जो चाहिए थी नहीं मिली थी हम मंत्री रहते बांका और जमुई में जमीन खोजकर 1200 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दिए थे बाद में पता चला 1200 एकड़ में से 200 एकड़ पर प्रश्न चिन्ह लग गया की ये वन योग्य है की नहीं कैबिनेट से पास हो गया था रेवेन्यू विभाग से स्वीकृत हो गया था वन पर्यावरण स्वीकृति देने जा रहा था लेकिन किसी अधिकारी ने अडंगा लगा दिया की ये वन योग्य जमीन है की नहीं इसकी जांच हो काम हो रहा है फिर मैं पता करूंगा अगर वो जमीन योग्य नहीं है तो प्रशासन जमीन उपलब्ध कराए वन पर्यावरण NOC देगा काम शुरू होगा

वाइट ---- पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह


राजेश जमुई





Conclusion:जमुई पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा " मैनें तो पहले ही कह दिया था अब मेरी भविष्यवाणी सच साबित होने लगी जनता ने मुख्यमंत्री को काला झंड़ा दिखाना विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है " अपनी समस्याओं को लेकर मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री के काफिले पर स्याही फेंका गया काला झंड़ा दिखाया इस सवाल के जबाब में बोल रहे थे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.