जमुई: जिले के सोनो थाना क्षेत्र के बटिया बाजार से सोनो पुलिस ने थाना कांड संख्या 63/20 के नामजद हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.
इस बाबत पुलिस अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सोनो थाना क्षेत्र के कोरियासार निवासी बमबम यादव, जो अपनी पत्नी की हत्या का नामजद आरोपी है, उसे बटिया बाजार में घूमते हुये गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि बीते 9 मार्च को कोरियासर के एक कुएं से एक विवाहिता का शव बरामद हुआ था.
पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
मृतका की पहचान बमबम यादव की पत्नी मीना देवी के रूप में हुई थी. इसके बाद मृतका के चाचा रामलाल यादव ने मृतका के पति बमबम यादव, देवर इंद्रदेव यादव, चंद्रदेव यादव व सास पर विवाहिता की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार थे. सोमवार को आरोपी बमबम यादव की गिरफ्तारी हुई, जिससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.