जमुईः जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने बुधवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के विट्ठलपुर हवाई अड्डा मैदान का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ सीओ दीपक कुमार के अलावा काफी तादाद में भाजपा नेता भी शामिल थे. बताया जाता है कि सिकंदरा प्रखंड के लक्षुआड़ तथा जन्म स्थान में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मस्थली पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए विट्ठलपुर हवाई अड्डा को विस्तार करते हुए उसे एयरपोर्ट बनाने की मांग की है.
विधायक ने एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को लिखा पत्र
इसको लेकर विधायक ने एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर विट्ठलपुर हवाई अड्डा को पूरी तरह से हवाई अड्डा बनाने की मांग की है. ताकि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से जमुई पहुंचने वाले जैन धर्म के श्रद्धालुओं को हवाई मार्ग से भगवान महावीर की जन्मस्थली जन्म स्थान जाने में सुविधा हो. साथ ही इसका फायदा जिलेवासियों को भी मिल सके. बताया जाता है कि इसको लेकर विधायक ने एक पत्र सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा है. साथ ही गुरुवार को वह खुद पटना जाकर मुख्यमंत्री से मिलेंगी. एयरपोर्ट्स बनाने को लेकर चर्चा करेंगे.
![हवाई अड्डा ग्राउंड का विधायक ने किया निरीक्षण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-jam-07-mla-bh10065_03022021210238_0302f_1612366358_756.jpg)
ये भी पढ़ें- रूपेश मर्डर केस का खुलासा: रोडरेज में बदले की भावना ने ली जान
12 एकड़ में फैला है विट्ठलपुर हवाई अड्डा
बताया जाता है कि मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर बसा विट्ठलपुर गांव में हवाई अड्डा बना हुआ है. जहां पहली बार 1995 में कांग्रेसी नेता एवं मुख्यमंत्री चंद्रशेखर सिंह पहली बार अपने सरकारी विमान से इस हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. वहीं उसके बाद से आज तक एक भी विमान की लैंडिंग यहां नहीं हुई है. जिस कारण 12 एकड़ में फैले मैदान के 6 एकड़ जमीन को स्थानीय किसान अपने कब्जे में कर उस पर खेती कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बदलाव के साथ पटरी पर लौट रही स्वास्थ्य सेवाएं, अस्पतालों में कोविड गाइडलाइन का हो रहा पालन
फिर से हवाई अड्डा को शुरू करने की ख्वाहिश
विधायक श्रेयसी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका मकसद है कि दूसरे राज्यों से पहुंचने वाले जैन धर्म के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विट्ठलपुर हवाई अड्डा को एक बार फिर से चालू किया जाए. ताकि यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिल सके. इसको लेकर उन्होंने एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भी पत्र लिखा है. साथ ही मुख्यमंत्री से मिलकर वह अपनी बात को रखेंगे.