ETV Bharat / state

विधायक श्रेयसी सिंह ने किया कुंदर बैराज का निरीक्षण, सुरक्षा बांध को मजबूत बनाने का दिया निर्देश - Jamui MLA Shreyasi Singh Kunder Barrage Inspection News

विधायक श्रेयसी सिंह ने कुंदर बराज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बराज के सुरक्षा बांध को मजबूत बनाने के निर्देश दिए. साथ ही इलाके के लोगों को बरसात से पहले बांध बन जाने का आश्वासन दिया.

MLA Shreyasi Singh inspected Kunder Barrage In jamui
MLA Shreyasi Singh inspected Kunder Barrage In jamui
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 3:46 PM IST

जमुई: विधायक श्रेयसी सिंह ने सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता के साथ कुंदर बराज के सुरक्षा बांध का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से बात की. साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सुरक्षा बांध बराज के हिसाब से मजबूत बनाने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार में वैक्सीनेशन की यही रही रफ्तार तो लोगों को वैक्सीन देने में लग जाएंगे 7 साल

सुरक्षा बांध को मजबूत बनाने की मांग करते रहे हैं किसान
बता दें कि यहां के किसान बारिश के समय में बाढ़ के खतरे से बचने के लिए सुरक्षा बांध को मजबूत करने की मांग करते रहे हैं. विभाग इस मांग पर कोई कार्रवाई नहीं करता था. इसलिए जनता की मांग पर विधायक श्रेयसी सिंह ने बांध का मुआयना किया.

इस दौरान लोगों ने बताया कि जब कुंदर नदी पर बराज बनाया गया है तो उसके अनुसार ही सुरक्षा बांध बननी चाहिए. लेकिन वो नहीं बनाया गया. इस कारण से इलाके के लोग बारिश के समय में बाढ़ के साये में जीवन जीते हैं.

बरसात से पहले बांध निर्माण कार्य पूर्ण
विधायक ने सभी की बात सुनकर आश्वासन दिया कि बरसात से पूर्व बांध को मजबूत बना दिया जाएगा. इससे लोगों का डर खत्म हो जाएगा. साथ ही उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी डरना छोड़ दें. जल्द ही काम शुरू किया जाएगा.

जमुई: विधायक श्रेयसी सिंह ने सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता के साथ कुंदर बराज के सुरक्षा बांध का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से बात की. साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सुरक्षा बांध बराज के हिसाब से मजबूत बनाने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार में वैक्सीनेशन की यही रही रफ्तार तो लोगों को वैक्सीन देने में लग जाएंगे 7 साल

सुरक्षा बांध को मजबूत बनाने की मांग करते रहे हैं किसान
बता दें कि यहां के किसान बारिश के समय में बाढ़ के खतरे से बचने के लिए सुरक्षा बांध को मजबूत करने की मांग करते रहे हैं. विभाग इस मांग पर कोई कार्रवाई नहीं करता था. इसलिए जनता की मांग पर विधायक श्रेयसी सिंह ने बांध का मुआयना किया.

इस दौरान लोगों ने बताया कि जब कुंदर नदी पर बराज बनाया गया है तो उसके अनुसार ही सुरक्षा बांध बननी चाहिए. लेकिन वो नहीं बनाया गया. इस कारण से इलाके के लोग बारिश के समय में बाढ़ के साये में जीवन जीते हैं.

बरसात से पहले बांध निर्माण कार्य पूर्ण
विधायक ने सभी की बात सुनकर आश्वासन दिया कि बरसात से पूर्व बांध को मजबूत बना दिया जाएगा. इससे लोगों का डर खत्म हो जाएगा. साथ ही उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी डरना छोड़ दें. जल्द ही काम शुरू किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.