ETV Bharat / state

सिस्टर मारिया की मदद से युवती पहुंची घर, 7 वर्ष पहले हुई थी लापता - जमुई की खबरें

सात वर्ष पूर्व लापता युवती सिस्टर मारिया की मदद से अपने घर पहुंची गई है. सिस्टर मारिया ने बताया कि सात वर्ष पहले वह कोलकाता के सड़कों पर भटकते मिली. उस वक्त उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.

Missing girl reaches home after 7 years in Jamui
Missing girl reaches home after 7 years in Jamui
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 10:25 PM IST

जमुई(झाझा): झाझा शहर के बस स्टैंड स्थित वार्ड संख्या 14 में रहने वाली जहरी कुमारी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण वह घर से किसी तरह निकल गयी थी. उसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन किसी भी तरह का सुराग हाथ नहीं लगा, तो परिजनों ने युवती की अंतिम संस्कार कर दिया था.

लेकिन बुधवार को अचानक युवती के घर आ जाने के बाद लोगों की गुम हुई खुशी वापस लौट आई. होली क्राॅस कोलकाता की सिस्टर मारिया की मदद से युवती अपने परिजनों से दोबारा मुलाकात कर पाई है.

जमुई डीएसपी से किया गया संपर्क
'सात वर्ष पूर्व वह कोलकाता के सड़कों पर भटकते मिली. उस वक्त उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. कोलकाता में ही उक्त युवती का इलाज करवाया गया. कुछ दिन पूर्व जब वह कुछ ठीक हुई तो अपना घर झाझा बताते हुए कपिल देव सिंह और जाॅनी के नाम का जिक्र किया. जिसके बाद जमुई डीएसपी राकेश कुमार से संपर्क किया गया तो युवती के घर का पता चला.'- सिस्टर मारिया

जमुई(झाझा): झाझा शहर के बस स्टैंड स्थित वार्ड संख्या 14 में रहने वाली जहरी कुमारी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण वह घर से किसी तरह निकल गयी थी. उसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन किसी भी तरह का सुराग हाथ नहीं लगा, तो परिजनों ने युवती की अंतिम संस्कार कर दिया था.

लेकिन बुधवार को अचानक युवती के घर आ जाने के बाद लोगों की गुम हुई खुशी वापस लौट आई. होली क्राॅस कोलकाता की सिस्टर मारिया की मदद से युवती अपने परिजनों से दोबारा मुलाकात कर पाई है.

जमुई डीएसपी से किया गया संपर्क
'सात वर्ष पूर्व वह कोलकाता के सड़कों पर भटकते मिली. उस वक्त उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. कोलकाता में ही उक्त युवती का इलाज करवाया गया. कुछ दिन पूर्व जब वह कुछ ठीक हुई तो अपना घर झाझा बताते हुए कपिल देव सिंह और जाॅनी के नाम का जिक्र किया. जिसके बाद जमुई डीएसपी राकेश कुमार से संपर्क किया गया तो युवती के घर का पता चला.'- सिस्टर मारिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.