जमुई: जिले में झाड़ियों से एक लड़की का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ है. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना खैरा थाना क्षेत्र के किऊल नदी के पास की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
तीन हिस्सों में बटा था शव
बताया जा रहा है कि मंगलवार को ग्रामीण तरीदाबिल गांव के किऊल नदी तट पर लकड़ी चुनने गए थे. तभी उन्होंने वहां लड़की का शव देखा. जो तीन हिस्सों में बटा हुआ था. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
चेहरा पूरी तरह खराब होने से नहीं हो पा रही पहचान
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विनोद राम अवर ने बताया कि शव का चेहरा पूरी तरह खराब होने से उसकी शिनाख्त नहीं की जा सकती है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की की उम्र करीब सात-आठ साल रही होगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.