जमुईः बिहार के जमुई जिले में किऊल-जसीडीह रेलखंड के टेलवा बाजार हॉल्ट के पास मालगाड़ी की चपेट में (Goods Train Hit Minor girl In jamui) आने से एक 17 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. मौक की जानकारी मिलते ही सिमुलतला थानाध्यक्ष विद्यानंद कुमार (Simultala Police Station) मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है.
ये भी पढ़ें-बेतिया: सप्तक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला और दो बच्चियों की मौत
"किऊल-जसीडीह रेलखंड के टेलवा बाजार हॉल्ट के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक लड़की की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया था. घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है."- विद्यानंद कुमार, सिमुलतला थानाध्यक्ष
बांका के चानन की रहने वाली थी लड़कीः मृत लड़की की पहचान बांका जिले के चानन प्रखंड अंतर्गत आनंदपुर ओपी क्षेत्र के चांदमारी गांव निवासी गुरुदेव यादव की बेटी सुलोचना कुमारी के रूप में की गई है. सुलोचना गुरुवार की सुबह अपने घर से मौसी के घर जमुई जिले के सिमुलतला थानातर्गत वनगामा गांव निवासी शिव शंकर यादव के घर जाने के निकली थी. जैसे ही वह टेलवा बाजार हॉल्ट पर उतरी तभी जसीडीह की ओर से आ रही एक मालगाड़ी की चपेट में आने से सुलोचना की मौके पर ही मौत हो गई.
परिजनों में मच गया कोहरामः घटना की जानकारी मिलते ही लड़की के परिजनों में कोहराम मच गया है. सूचना मिलते ही लड़के के परिजन बांका से जमुई के लिए पहुंच चुके हैं. मामले में पुलिस की ओर से यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.