जमुई: बिहार उपचुनाव (By-elections) में दोनों सीटों पर जेडीयू को जीत मिली है. इस जीत पर बिहार सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनता के अटूट विश्वास की जीत है. जनता के लिए बिहार में बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के अलावा कोई विश्वास पुरुष नहीं है.
ये भी पढ़ें- बिहार उपचुनावः जनता ने जदयू को दिया दिवाली का तोहफा, तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मिली जीत
''नीतीश कुमार पर लोगों को भरोसा है कि उनके रहते कोई अन्याय नहीं कर सकता है. उनकी जिंदगी के सुकून में कोई खलल नहीं डाल सकता है. यही वजह रही कि विनाश के वाहकों का जनता ने विसर्जन कर दिया.''- सुमित सिंह, मंत्री, बिहार सरकार
तारापुर से जदयू एनडीए उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह के विजयी होने पर बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि तारापुर में विजय विकास विरोधियों पर करारा प्रहार है. उपचुनाव में जदयू को मिली जीत के बाद बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री चकाई विधायक सुमित सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा है. वहीं, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने भी विपक्ष को इस हार से सीख लेने की नसीहत दे डाली.
ये भी पढ़ें- 'उपचुनाव में हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं था, आज भी RJD सबसे बड़ी पार्टी'
बता दें कि बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में दोनों सीटों पर जेडीयू प्रत्याशी की जीत हुई है. जदयू प्रत्याशी ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी उम्मीदवार को कुशेश्वरस्थान में 12698 मतों से हराया. तारापुर विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने 3821 मतों से आरजेडी प्रत्याशी अरुण कुमार साह को पराजित किया है.
विधानसभा उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) और तारापुर (Tarapur) सीट से जदयू प्रत्याशी की जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को बधाई दी. उन्होंने इस जनादेश के लिए जनता जनार्दन को नमन किया. सीएम के मुताबिक एनडीए सरकार की नीतियों व कार्यों का जनता ने समर्थन किया है.