जमुईः मंत्री सुमित कुमार सिंह ने सोनो प्रखंड क्षेत्र (Sono Block Area) में 38 करोड़ 72 लाख की लागत से बने कई पुलों का उद्घाटन (Minister Sumit Kumar Inaugurated Bridge In Jamui) किया. 2021 में मंत्री सुमित कुमार ने ही पुल के निर्माण कार्य की शुरूआत की थी. जिन पुलों का उद्घाटन हुआ उनमें लिपटवा घाट पर उच्चस्तरीय पुल, बोझायत घाट पर पुल, महुगांय घाट पर पुल, गंदर पुल, परमनियां जोर (ठाढ़ी) में बने पुल शामिल हैं. उद्घाटन के दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि बहुत लोग बहुत कुछ बोलेगे, आपलोगों को अपने विवेक से काम करना है. हमारे उपर भरोसा रखिए जो काम बोलिऐगा जो जनहित में होगा सब किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः जमुई के चकाई में 29 करोड़ की लागत से बनेगा वृहद आश्रय गृह, मंत्री ने किया शिलान्यास
"बहुत लोग बहुत कुछ बोलेगें, आपलोगों को अपने विवेक से काम करना है. हमारे उपर भरोसा है की नहीं, हमरा पर भरोसा रखो बारी-बारी से सब काम होगा, जैसे आपलोग अपना प्यार बनाऐ हुऐ हैं आशीर्वाद बनाऐ हुऐ हैं ऐसे ही बनाऐ रखिऐ. जो-जो काम बोलिऐगा जो जनहित में होगा सब करेंगे"- सुमित कुमार सिंह, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री
इन निम्नलिखित पुलों का किया गया उद्घाटन...
1-लिपटवा घाट पर उच्चस्तरीय पुल का उद्घाटन ,प्राकल्लित राशि 17 करोड़ 45 लाख रुपये
2-बोझायत घाट पर पुल का उद्घाटन ,प्राकल्लित राशि 5 करोड़ 58 लाख रुपये
3-महुगांय घाट पर पुल का उद्घाटन ,प्राकल्लित राशि 10 करोड़ रुपये
4-गंदर पुल का उद्घाटन ,प्राकल्लित राशि 3 करोड़ 58 लाख रुपये
5-परमनियां जोर(ठाढ़ी)में पुल का उद्घाटन ,प्राकल्लित राशि 2 करोड़ 11 लाख
कार्यक्रम में भी शामिल हुए मंत्रीः इसके बाद मंत्री सुमित कुमार +2 उच्च विद्यालय सरधोडीह मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस मौके पर सोनो अंचलाधिकारी राजेश कुमार और पूर्व प्रमुख आलमगीर अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः मंत्री बनने के बाद सुमित कुमार पहुंचे चकाई, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत