जमुईः केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे आरसीपी सिंह (RCP Singh) इन दिनों प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. जमुई पहुंचने के बाद आरसीपी सिंह ने वहां के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर निशाना साधा. यह पूछे जाने पर कि क्या आप चिराग पासवान को घेरने आए हैं, इस पर उन्होंने कहा कि जो बुझ चुका है, उसे क्या घेरना?
इसे भी पढ़ें- बिहार में फिर निकला आरक्षण का जिन्न, RCP के 'आरक्षण मुद्दा नहीं' को विपक्ष ने बनाया 'मुद्दा'
"जो (चिराग पासवान) बुझ चुका है, उसे क्या घेरना है? मैं यहां अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने आया हूं. जनता दल यूनाइटेड का मतलब ही इकट्ठा होना होता है. पार्टी में किसी तरह की कोई बात नहीं है." - आरसीपी सिंह, केन्द्रीय इस्पात मंत्री
इस्पात मंत्री सिकंदरा के रास्ते नवादा के लिए रवाना हो रहे थे, इस बीच कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौक पर उनका जमकर स्वागत किया. सिकंदरा मुख्य चौक के जगदंबा मंदिर के पास जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढोल-बाजे के साथ फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें- असली आजादी तभी होगी जब समाज के सभी लोग एक समान होंगे- चिराग पासवान
आरसीपी सिंह का कारवां आगे बढ़ने के बाद तुलाडीह मोड़ के पास भी जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. जगदीशपुरम के पास जदयू कार्यालय में भी समाजसेवियों ने उनका स्वागत किया.
बता दें कि जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसपीसी सिंह मंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार आए हैं. वे इन दिनों बिहार दौरे पर हैं. विभिन्न जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकत कर रहे हैं. वे लगातार संगठन की मजबूती को यात्रा का मकसद बता रहे हैं.