जमुईः बिहार के जमुई जिले में रविवार को 'नशा मुक्त बिहार दौड़' का (Drug de-addiction day 2022) आयोजन किया गया. दस किलोमीटर दौड़ में बालक वर्ग में टिंकू कुमार आर्यन और बालिका वर्ग में ममता कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया. जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने मौके पर विजेतओं को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया है. बता दें डीएम अवनीश कुमार सिंह व एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने मिनी मैराथन को गिद्धौर के कटौना तिराहा से झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रतियोगिता का आयोजन दो भाग में किया गया जिसमें पांच और 10 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया. इस आयोजन में अंडर 16 बालक और बालिका व 16 साल से वर्ग के युवाओं ने लिया भाग लिया. बता दें कि मिनी मैराथन में दौड़ के लिऐ 758 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण कराया था.
ये भी पढ़ें-'शराब वर्जित, बिहार हर्षित', 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस पर नशे से दूर रहने का संदेश देंगे स्कूली बच्चे
"जिला के साथ बिहार की तेजी से तरक्की के लिए नशा मुक्त समाज का निर्माण आवश्यक ही नहीं वरन अनिवार्य है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. परिवार में अमन-चैन के साथ आर्थिक उन्नति के लिए नशा रूपी जहर से दूर रहना होगा. नशा मुक्त जिला के निर्माण के लिए यहां के निवासियों से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा है."-अवनीश कुमार सिंह, डीएम जमुई
5 किमी में सुरेंद्र व सरिता अव्वलः नशा मुक्त बिहार मिनी मैराथन दौड़ के 10 किलोमीटर की स्पर्धा में पुरुष वर्ग में प्रथम से नंबर 10 तक स्थान प्राप्त करने वाले विजेता में टिंकू कुमार आर्यन, अमलेश कुमार, सोनू कुमार यादव, रामविलास कुमार, अंकराज, सुमन कुमार, दिलखुश कुमार, मुन्ना कुमार साह, रोबिन कुमार तथा प्रकाश कुमार यादव का नाम शामिल है. वहीं इसी स्पर्धा में महिला वर्ग में ममता कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल की. शोभा कुमारी द्वितीय स्थान पर रहीं. 5 किलोमीटर की स्पर्धा में पुरुष वर्ग में प्रथम से लेकर नंबर 10 तक स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में सुरेंद्र कुमार, ओमकार कुमार, आदित्य कुमार, साजन कुमार, अमन कुमार, सिंटू कुमार, धीरज कुमार, संजीव कुमार, पिंटू कुमार और पीयूष कुमार के नाम शामिल हैं. वहीं, इसी स्पर्धा में महिला वर्ग में क्रमशः सरिता कुमारी, नीतू कुमारी, रेखा कुमारी, राजनंदनी कुमारी, रविता कुमारी, रीता कुमारी, साक्षी आर्या, चांदनी कुमारी, खुशबू कुमारी तथा अंकिता राज शामिल रहे.
विजेताओं को किया पुरस्कृतः सभी चारों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमश: 5000 , 3000 और 2000 रुपए नगद, प्रमाण पत्र एवं कप दिए गए. वहीं चतुर्थ से दशम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. सुरक्षा के मद्देनजर जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग पर प्रातः 05 : 00 बजे से वाहन परिचालन को नियंत्रित कर दिया गया था. दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस के जवान तैनात किए गए थे. कार्यक्रम में डीटीओ कुमार अनुज, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती, एएसडीएम प्रकाश रजक, डीसीएलआर मो. शिवगतुल्लाह, नजारत उप समाहर्त्ता स्वतंत्र कुमार सुमन, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आरके दीपक, एसडीओपी डॉ. राकेश कुमार, पुलिस लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार, बीडीओ प्रभात रंजन, राघवेंद्र त्रिपाठी, अजय कुमार, सीओ रीता कुमारी आदि रहे.