जमुई: जिले के नक्सल प्रभावित चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बौथा गांव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 215वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस ने मिलकर कार्रवाई करते हुए एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. ये कार्रवाई कमांडेंट मुकेश कुमार के नेतृत्व में की गई.
इस कार्रवाई को लेकर 215 वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी ललन कुमार ने बताया कि कमांडेंट मुकेश कुमार के निर्देशानुसार गुरुवार को बौथा में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान नसीम मियां के घर संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर 2 देसी हथियार के साथ बड़ी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया है.
फैक्ट्री के संचालक गिरफ्तार
मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करने पहुंची पुलिस ने नसीम और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इस अभियान में एफ/215 वीं बटालियन सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी ललन कुमार, कैंप कमांडर निरीक्षक जीडी शांतनु कुमार नायक, चरकापत्थर थानाध्यक्ष शंभू शर्मा सहित बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवान शामिल हुए. वहीं, मौके पर एसपी अभियान सुधांशु कुमार, एसडीपीओ झाझा भास्कर रंजन भी मौजूद रहे.