जमुई: जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटरो में लगातार मूलभूत सुविधाओं को लेकर हंगामे की खबर सामने आ रही है. वहीं, रविवार को भी खैरा प्रखंड अंतर्गत दाविल पंचायत स्थित स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने हंगामा किया. प्रवासी मजदूरों ने मूलभूत सुविधाएं जैसे खाना, मेडिकल टीम की सुविधा नहीं मिलने से नाराज प्रवासियों ने 4 घंटे तक जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग के दाविल गांव के पास सड़क के दोनों और स्कूल परिसर में रखे टेबल और बेंच के जरिए सड़क को बाधित कर दिया.
लोगों को परेशानियों का करना पड़ा सामना
सड़क बाधित होने से उस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस बावत जाम कर रहे प्रवासी मजदूरों ने बताया कि गांव के ही सरपंच भरत राम का भतीजा कुछ दिन पहले ही पटना से लौटा है, फिर भी उसे उसके घर में ही रखा गया है. इससे गांव में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. बावजूद उन लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में नहीं लाया जा रहा है.
बीडीओ के आश्वासन पर हटा जाम
आरोप है कि सेंटर में रह रहे 60 प्रवासी मजदूरों के इलाज के लिए न ही मेडिकल टीम लगाई गई है और ना ही खाने-पीने की मूलभूत सुविधा ही दी जा रही है. जानकारी के बाद खैरा प्रखंड के बीडीओ अतुल्य आर्य मौके पर पहुंचे. जाम कर रहे प्रवासी मजदूरों को उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी लोगों को समय पर खाना-पीना और बाकी सुविधाएं भी दी जाएंगी उसके बाद जाम हटाया गया.