जमुई(झाझा): रेलवे स्टेशन परिसर मे साफ-सफाई नहीं होने के कारण चारों ओर फैले गंदगी को हटवाने के लिये जनसंघर्ष मोर्चा संगठन की ओर से एक मांग पत्र स्टेशन मास्टर को सौंपा गया. संगठन के कार्यकर्ता का कहना है कि कोरोना वैश्विक महामारी में वायरस से बचने के लिए साफ-सफाई भी अत्यंत है. लेकिन परिसर में चारों तरफ गंदगी फैली हुई. इसके कारण लंगर चलाना मुश्किल हो रहा है.
संगठन के संयोजक बिनोद यादव की ओर से दिए गए मांग पत्र में यह दर्शाया गया कि उनके संगठन की ओर से लाॅकडाउन के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में लंगर चलाया जा रहा है. जिसमे बड़ी संख्या में जरूरमंदों को भोजन वितरण किया जाता है. लेकिन रेलवे स्टेशन परिसर पर साफ-सफाई निरंतर रूप से नहीं होने पर चारों तरफ गंदगी फैल गयी.
ये भी पढ़ें: Yaas Cyclone: बिहार में अगले 3 से 4 घंटे भारी, वज्रपात और ओला गिरने की संभावना
संयोजक ने बताया कि इस संदर्भ में स्वास्थ्य निरीक्षक पदाधिकारी से मुलाकात कर सफाई किए जाने की मांग की. लेकिन उन्होंने साफ तौर पर यह बोल दिया कि फिलहाल रेलवे के पास पैसा नहीं है. इससे सफाई का कार्य करवाया जाए. इस संदर्भ मे एसएम को मांग पत्र सौंपा गया तो उन्होंने भरोसा दिया कि जल्द ही रेलवे स्टेशन परिसर मे सफाई का कार्य करवाया जाएगा.