जमुईः बिहार में एकबार फिर मध्यावधि चुनाव की संभावना बन रही है. किसी भी दिन सरकार गिर सकती है. कांग्रेस नेता ने एनडीए गठबंधन सरकार की भविष्यवाणी कर दी है. बिहार प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह एमएलसी डॉ. समीर सिंह ने कहा, सरकार किसी भी दिन जा सकती है. पांच साल नहीं चलेगी यह सरकार. छह माह से साल या डेढ़ साल में ही सरकार गिरने वाली है. बिहार में एक बार फिर मध्यावधि चुनाव की संभावना बन रही है.
मुख्यमंत्री नहीं दे पाते विपक्ष का जवाब
एक सवाल के जवाब में एमएलसी डॉ. समीर सिंह ने कहा, विधानसभा में मुख्यमंत्री विपक्ष के सवालों के जवाब नहीं दे पाते हैं. उनके पास जवाब ही नहीं है. ये सरकार दो-दो डिप्टी सीएम बना चुके हैं. एक को तो प्रधानमंत्री का नाम तक नहीं मालूम. जमुई जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी. मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेंद्र सिंह की अगुवाई में पंचायत, प्रखंड, जिला स्तर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता, कार्यकर्ता जुटे थे. बैठक में पहुंचे बिहार प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह एमएलसी डॉ. समीर सिंह भी आए थे.
2024 में गद्दी पर होंगे राहुल गांधी
डॉ. समीर सिंह के अनुसार कांग्रेस कभी दो सीट पर नहीं आई थी. 2024 में इनको पता चल जाएगा. जब हमारे नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री की गद्दी पर बैठेंगे. देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री दोनों झूठ बोलते हैं. जनता को गुमराह कर रहे हैं. लूट, हत्या, दुष्कर्म, अपहरण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार में 'अपहरण उद्योग' जागृत हो गया है. प्रशासन के लोग भी मुख्यमंत्री के हुकुम की तामील नहीं कर रहे हैं.
कोरोना काल में ही जनता जाग चुकी है
उन्होंने कहा कि प्रशासन के लोगों पर मनोवैज्ञानिक असर डाला गया है कि भारतीय जनता पार्टी की कृपा से बने हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसलिए मुख्यमंत्री की प्रशासन नहीं सुनता. मुख्यमंत्री लाचार और बेबस हो गए हैं. कंट्रोल ही नहीं कर पा रहे हैं. कोरोना काल में ही लोगों ने मोदी जी और नीतीश कुमार को समझ लिया था. सत्ता में तो ये लोग बेइमानी करके आ गए. काउंटिंग में भी धांधली हुई है. जिलाधिकारी पर दबाव बना कर काउंटिंग हुई है. महागठबंधन की सरकार तो बन चुकी थी.