जमुई: बिहार के जमुई थाना क्षेत्र के हरनाहा में मंगलवार को एक विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Woman Dies Under Suspicious Circumstances in Jamui) हो गयी. मौत की सूचना मिलने पर मृतका के परिजन पहुंचे तो ससुराल वाले शव छोड़कर फरार हो गये थे. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतका के परिजनों के आवेदन पर ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.
ये भी पढ़ें- फांसी के फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप
ससुराल वालों ने की हत्या: इस मामले में मृतका के भाई शैलेश कुमार ने बताया कि उसकी बहन स्वीटी कुमारी ने 2018 में हरनाहा निवासी विशाल मिश्रा के साथ लव मैरिज की थी. शादी के कुछ दिन बाद से दहेज नहीं मिलने की बात कहकर उसकी सास मिली देवी, ससुर नंदकिशोर मिश्रा और पति विशाल मिश्रा के द्वारा आए दिन प्रताड़ित किया जाता था. ससुराल वाले दहेज में एक मोटरसाइकिल, दो लाख रुपये, दो भर सोने के गहने सहित अन्य चीजों की लगातार मांग कर रहे थे. दहेज नहीं देने पर दो दिन पहले मृतका के साथ ससुराल वालों ने मारपीट किया था, जिससे वह घायल हो गई थी. रविवार की सुबह उसकी बहन के गले में फंदा डालकर ससुराल वालों ने हत्या कर दी.
हत्या का मुकदमा दर्ज: मृतक के भाई शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सदर थाने में दहेज नहीं देने पर बहन की सास-ससुर और पति सहित अन्य लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. वे लोग लगातार दहेज के लिए उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे. होली के बाद वह उन लोगों से मिलने और मांगों को पूरा करने की बात कही थी, लेकिन उससे पहले ही दहेज लोभियो ने उसकी बहन की हत्या कर दी और उसे आत्महत्या का रूप देने कि कोशिश की.
ये भी पढ़ें- दहेज नहीं दिया तो बहू को ससुराल वालों ने घर से बाहर फेंक दिया, मां से लिपटकर रोता रहा मासूम
जांच में जुटी पुलिस: वहीं, सदर थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो चुके थे. इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया और मामले की जांच में जुट गई.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP