जमुई : बिहार के जमुई (Jamui) जिले के सोनो थाना क्षेत्र के तेतरिया बथानपर में गुरुवार को एक विवाहिता (Dead Body of Woman) का शव फंदे से लटका मिला. घटना के बाद के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. देखते-देखते काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जमुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मायकेवालों ने पति के रिश्तेदारों पर संपत्ति हड़पने को लेकर हत्या का शक जताया है.
इसे भी पढ़ें : Jamui News: हार्डकोर नक्सली मुंशी मांझी गिरफ्तार, हत्या समेत कई मामले थे दर्ज
मृतका की पहचान बथानपर निवासी धनंजय मंडल की 30 वर्षीय पत्नी रेखा देवी के रूप में हुई है. पति धनंजय मंडल ने पुलिस को बताया कि शाम में सामान खरीदने बेटे को लेकर दुकान गया था. जब लौट कर देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. हल्ला करने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो दरवाजा तोड़ा दिया. अंदर जाकर देखा तो पत्नी रेखा फंदे से झूल रही थी. घटना की सूचना मिलते ही विवाहिता के मायकेवाले गिरिडीह जिला के उन्द्रो से तेतरिया पहुंच गये.
वहीं मृतका के चचेरे भाई ने बताया कि तकरीबन 10 वर्ष पूर्व रेखा की शादी रामकिशुन मंडल के बेटे धनंजय मंडल से हुई थी. इसके रिश्तेदार के कुछ लोग हमेशा इन लोगों को प्रताड़ित करते रहता था. कभी बिजली काट दी जाती तो कभी गंदा पानी इनके खेत और घर की ओर मोड़ दिया जाता था. रेखा हमेशा इसका विरोध करती थी. बुधवार को भी इसके लिए पंचायत हुआ था. पंचायत के बाद वे लोग शाम 6 बजे के करीब घर पहुंचे ही थे कि 9 बजे धनंजय ने फांसी लगाने की घटना की सूचना दी. संपत्ति हड़पने के उद्देश्य से रिश्तेदारों ने उसकी हत्या कर दी है.
इसे भी पढ़ें : ये भी पढ़ें- जमुई: नक्सलियों ने 3 JCB को किया आग के हवाले, मजदूरों से की मारपीट
'प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. मृतका के परिजनों का अभी लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.' :- अब्दुल हलीम, सोनो थानाध्यक्ष