ETV Bharat / state

जमुई: प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य बने रहेंगे मनोज कुमार मंडल

जमुई में मनोज कुमार मंडल तीन माह तक परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य बने रहेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने पत्र जारी किया. अजय कुमार को प्रधानाध्यापक पद से हटाए गए.

जमुई
जमुई
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 7:20 PM IST

जमुई: चकाई बाजार स्थित प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य पद पर एक बार फिर से निवर्तमान प्राचार्य मनोज कुमार मंडल अगले तीन माह तक प्रभारी प्रधानाध्यापक बने रहेंगे. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने पत्र जारी किया.

निर्माण कार्य पूर्ण करने में हुई कठिनाई
जारी पत्र में कहा गया कि परियोजना बालिका उच्च विद्यालय चकाई में दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष और एक पुस्तकालय कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है. इस संदर्भ में भवन निर्माण के संबंधित एग्रीमेंट प्राथमिक शिक्षा और समग्र शिक्षा अभियान जमुई से किया गया है. लेकिन पहले कार्यालय के द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद से मनोज मंडल को मुक्त कर अजय कुमार को प्रभारी प्रधानाध्यापक नियुक्त किया गया था. इस कारण निर्माण कार्य पूर्ण करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है.

मनोज कुमार मंडल को किया प्राधिकृत
स्थिति को देखते हुए निर्माण कार्य पूर्ण होने तक प्रभारी प्रधानाध्यापक का कार्य करने के लिए मनोज कुमार मंडल को प्राधिकृत किया जाता है. पत्र में कहा गया है कि निवर्तमान प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मंडल के प्राप्त आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए कार्य के त्वरित गति से निष्पादन हेतु मनोज कुमार मंडल को आगामी तीन माह के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक का कार्य करने के लिए प्राधिकृत किया जाता है.

अजय कुमार को प्रधानाध्यापक पद से हटाया
तत्काल पत्र के जारी होने के साथ ही इसे लागू करने की बात कही गई है. पत्र में यह भी जिक्र किया गया है कि पहले जारी पत्र में अजय कुमार को प्रधानाध्यापक नियुक्त किया गया था, उसे स्वत: समाप्त समझे जाने की बात कही गई है. पत्र की प्रतिलिपि निवर्तमान प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मंडल, पूर्व प्रधानाध्यापक अजय कुमार और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक को भेजी गई है.

जमुई: चकाई बाजार स्थित प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य पद पर एक बार फिर से निवर्तमान प्राचार्य मनोज कुमार मंडल अगले तीन माह तक प्रभारी प्रधानाध्यापक बने रहेंगे. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने पत्र जारी किया.

निर्माण कार्य पूर्ण करने में हुई कठिनाई
जारी पत्र में कहा गया कि परियोजना बालिका उच्च विद्यालय चकाई में दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष और एक पुस्तकालय कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है. इस संदर्भ में भवन निर्माण के संबंधित एग्रीमेंट प्राथमिक शिक्षा और समग्र शिक्षा अभियान जमुई से किया गया है. लेकिन पहले कार्यालय के द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद से मनोज मंडल को मुक्त कर अजय कुमार को प्रभारी प्रधानाध्यापक नियुक्त किया गया था. इस कारण निर्माण कार्य पूर्ण करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है.

मनोज कुमार मंडल को किया प्राधिकृत
स्थिति को देखते हुए निर्माण कार्य पूर्ण होने तक प्रभारी प्रधानाध्यापक का कार्य करने के लिए मनोज कुमार मंडल को प्राधिकृत किया जाता है. पत्र में कहा गया है कि निवर्तमान प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मंडल के प्राप्त आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए कार्य के त्वरित गति से निष्पादन हेतु मनोज कुमार मंडल को आगामी तीन माह के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक का कार्य करने के लिए प्राधिकृत किया जाता है.

अजय कुमार को प्रधानाध्यापक पद से हटाया
तत्काल पत्र के जारी होने के साथ ही इसे लागू करने की बात कही गई है. पत्र में यह भी जिक्र किया गया है कि पहले जारी पत्र में अजय कुमार को प्रधानाध्यापक नियुक्त किया गया था, उसे स्वत: समाप्त समझे जाने की बात कही गई है. पत्र की प्रतिलिपि निवर्तमान प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मंडल, पूर्व प्रधानाध्यापक अजय कुमार और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक को भेजी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.