जमुई: बिहार के जमुई में मधुमक्खी के झुंड द्वारा अचानक किए गए हमले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो (Man dies in attack of honey bee at jamui) गई. जिले के सोनो, थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति के ऊपर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हुए हमले से बुजुर्ग व्यक्ति काफी देर तक बचने का प्रयास किया. लेकिन मधुमक्खियों के कहर से बुजुर्ग नहीं बच पाए और बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी 70 वर्षीय राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:कैमूर: खेत में लगी आग से झुलसकर 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, 2 दिन बाद मिला शव
खेत में काम कर रहा था बुजुर्ग: मृतक बुजुर्ग के पुत्र वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मेरे पिता राजेंद्र सिंह चंद्रशेखर सिंह महाविद्यालय कॉलेज के पास अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी बीच मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. जिसे आसपास देख ग्रामीणों ने उनको बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनके शरीर में मधुमक्खियों ने काफी ज्यादा डंक मार चुका था. जब मधुमक्खियों का झुंड वहां से हट गया तब स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उन्हे मृत घोषित कर दिया.
"मेरे पिता राजेंद्र सिंह चंद्रशेखर सिंह महाविद्यालय कॉलेज के पास अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी बीच मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. जिसे आसपास देख ग्रामीणों ने उनको बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनके शरीर में मधुमक्खियों ने काफी ज्यादा डंक मार चुका था" :- वीरेंद्र सिंह, मृतक का पुत्र