जमुई: बिहार के जमुई में तेज रफ्तार का कहर जारी है. जहां पंचायत चुनाव (Panchayat Election) ड्यूटी से घर लौट रहे छोटे भाई को लाने के लिये जा रहे एक बाइक सवार व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने ट्रक का पीछा कर उसे जब्त कर लिया है. घटना बरहट प्रखंड (Barhat Block) के कटौना बायपास मौड़ के पास की है.
ये भी पढ़ें:अपराधियों ने किसान को घर में घुसकर सीने में मार दी गोली, इलाज के दौरान मौत
जानकारी के मुताबिक प्रवीण दास का छोटा भाई धर्मेंद्र कुमार शिक्षक है. जिसे पंचायत चुनाव के चौथे चरण में पदाधिकारियों द्वारा सोने प्रखंड के बूथ पर तैनात किया गया था. वहीं उसे रिसीव करने के लिए प्रवीण दास बुधवार की देर शाम अपनी बाइक पर सवार होकर नजारी से जमुई मुख्यालय की ओर जा रहा था. इसी दौरान बरहट प्रखंड स्थित कटौना बायपास मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
इधर मलयपुर थाने की पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक का पीछा करके उसे जब्त कर लिया. वहीं चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है.
मृतक का भतीजा दीपक कुमार ने बताया कि उसके चाचा प्रवीण दास छोटे चाचा धर्मेंद्र कुमार को रिसीव करने के लिए नजारी गांव से जमुई जा रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पीड़ित ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें:मवेशी को बचाने के दौरान कार की पेड़ से हुई टक्कर, ड्राइवर की मौत, 3 अन्य घायल