जमुई: सोनो थाना क्षेत्र के एनएच 333 पर विपरीत दिशा से आ रही बस ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना में कार चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें : कटिहार: पिकअप ने मां-बेटे को मारी जोरदार टक्कर, मासूम की मौत
धनबाद से मुजफ्फरपुर जा रही थी कार
इस दुर्घटना में घायल हुए धनबाद निवासी मनीष झा ने बताया कि वह अपनी कार से धनबाद से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. जाने के क्रम में एनएच 333 पर खपरिया पुल के पास बस ने टक्कर मार दी. घटना में कार चालक और मनीष दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया. स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें : औरंगाबादः ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, 3 घायल, 2 की हालत गंभीर
मौके से फरार हो गया बस चालक
जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के एनएच 333 पर खपरिया पुल के पास एक बस और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया.