ETV Bharat / state

भूदेव चौधरी का जीत का दावा, बोले- इस बार राहुल होंगे PM, तेजस्वी होगें CM - RLSP

25 मार्च को जमुई लोकसभा सीट पर आरएलएसपी के उम्मीदवार भूदेव चौधरी नामांकन दाखिल करेंगे.

बैठक के बाद निकलेत नेता
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 8:27 PM IST

जमुई: लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के नेता सक्रिय हो गये हैं. 25 मार्च को आरएलएसपी के उम्मीदवार भूदेव चौधरी नॉमिनेशन दाखिल करेंगे. ऐसे में महागठबंधन के तमाम नेताओं ने चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक की.

आरजेडी की रणनीति
इस दौरान आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में भूदेव चौधरी को भेजा गया है. 25 मार्च को नामांकन है इसकी तैयारी में महागठबंधन के सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष बैठक में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हमने रणनीति बना ली है इस बार राहुल होंगे देश के पीएम और तेजस्वी होगें बिहार के सीएम.

भूदेव चौधरी का जीत का दावा
वहीं आरएलएसपी से प्रत्याशी भूदेव चौधरी ने कहा कि महागठबंधन के सभी नेताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद. बहुत चिंतन मनन करने के बाद मुझको महागठबंधन के तरफ से जमुई का उम्मीदवार बनाया गया है. मैं विश्वास दिलाता हूं, आश्वश्त करता हूं, यहां महागठबंधन अपनी ताकत के हिसाब से भारी मतों से जितेगा.

बैठक के बाद निकलेत नेता

रोचक खबरें:पूर्णिया से राहुल की ललकार- हटा दो इस बार चौकीदार की सरकार

बैठक में कौन-कौन पहुंचा
बता दें इस बैठक में राजद नेता और जमुई से विधायक विजय प्रकाश, जमुई महागठबंधन के उम्मीदवार रालोसपा नेता पूर्व सांसद भूदेव चौधरी के साथ-साथ राजद, रालोसपा और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

जमुई: लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के नेता सक्रिय हो गये हैं. 25 मार्च को आरएलएसपी के उम्मीदवार भूदेव चौधरी नॉमिनेशन दाखिल करेंगे. ऐसे में महागठबंधन के तमाम नेताओं ने चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक की.

आरजेडी की रणनीति
इस दौरान आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में भूदेव चौधरी को भेजा गया है. 25 मार्च को नामांकन है इसकी तैयारी में महागठबंधन के सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष बैठक में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हमने रणनीति बना ली है इस बार राहुल होंगे देश के पीएम और तेजस्वी होगें बिहार के सीएम.

भूदेव चौधरी का जीत का दावा
वहीं आरएलएसपी से प्रत्याशी भूदेव चौधरी ने कहा कि महागठबंधन के सभी नेताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद. बहुत चिंतन मनन करने के बाद मुझको महागठबंधन के तरफ से जमुई का उम्मीदवार बनाया गया है. मैं विश्वास दिलाता हूं, आश्वश्त करता हूं, यहां महागठबंधन अपनी ताकत के हिसाब से भारी मतों से जितेगा.

बैठक के बाद निकलेत नेता

रोचक खबरें:पूर्णिया से राहुल की ललकार- हटा दो इस बार चौकीदार की सरकार

बैठक में कौन-कौन पहुंचा
बता दें इस बैठक में राजद नेता और जमुई से विधायक विजय प्रकाश, जमुई महागठबंधन के उम्मीदवार रालोसपा नेता पूर्व सांसद भूदेव चौधरी के साथ-साथ राजद, रालोसपा और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

Intro:जमुई महागठबंधन की बैठक पूर्व मंत्री जमुई विधायक राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा महागठबंधन का कोई मुकाबला नहीं राहुल बनेगें पीएम और तेजस्वी बनेंगे सीएम


Body:जमुई " महागठबंधन की बैठक में बोले नेता कोई मुकाबला नहीं " राहुल होंगे देश के पीएम और तेजस्वी होगें बिहार के सीएम

जमुई आज लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन के नेता राजद से जमुई विधायक पूर्व मंत्री विजय प्रकाश , रालोसपा नेता और जमुई के पूर्व सांसद और 2019 लोकसभा के उम्मीदवार भूदेव चौधरी , चकाई विधायक राजद नेत्री सावित्री देवी , कोंग्रेस जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह , सहित राजद और रालोसपा के जिलाध्यक्ष और भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई 25 मार्च को नोमनेशन से लेकर चुनाव तैयारियों को लेकर चर्चा के बाद

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा --- महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में भूदेव चौधरी को भेजा गया है 25 मार्च को नोमनेशन है इसकी तैयारी में महागठबंधन के सभी धटक दल के सभी साथी जिलाध्यक्ष बैठक में शामिल हुए जोश खरोश के साथ नोमनेशन के बाद आगे की लड़ाई तय की जाऐगी यह तय हो गया है आज के तारीख में बिहार में एनडीए और भरतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को शिकस्त देकर 40 के चालीसों सीट जीतेंगे राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री और तेजस्वी को बिहार का सीएम बनाऐंगे

वही महागठबंधन के उम्मीदवार रालोसपा नेता भूदेव चौधरी ने कहा --- महागठबंधन के सभी नेताओं का बहुत - बहुत धन्यवाद बहुत चिंतन मनन करने के बाद मुझको महागठबंधन के तरफ से जमुई का उम्मीदवार बनाया गया है मैं विश्वास दिलाता हूं आश्वश्त करता हूं यहां महागठबंधन अपने ताकत के हिसाब से भारी मतों से जितेगा

मुद्दा -- नौजवानों के हाथों में काम नहीं जुमलेबाजो ने कहा था मुझको जिताओ हरेक के खाते में 15 लाख जाऐगा नहीं आया महंगाई दूर नहीं हुई स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ इनही सब मुद्दों क़ लेकर जनता के बीच जाऐंगे

वाइट ------- राजद नेता विजय प्रकाश
वाइट ------ महागठबंधन से जमुई उम्मीदवार रालोसपा नेता भूदेव चौधरी


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई महागठबंधन की बैठक में राजद नेता जमुई विधायक पूर्व मंत्री विजय प्रकाश , जमुई महागठबंधन के उम्मीदवार रालोसपा नेता पूर्व सांसद भूदेव चौधरी के साथ - साथ राजद , रालोसपा और कोंग्रेस के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह सहित कार्यकर्ताओं का जुटान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.