जमुई: लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के नेता सक्रिय हो गये हैं. 25 मार्च को आरएलएसपी के उम्मीदवार भूदेव चौधरी नॉमिनेशन दाखिल करेंगे. ऐसे में महागठबंधन के तमाम नेताओं ने चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक की.
आरजेडी की रणनीति
इस दौरान आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में भूदेव चौधरी को भेजा गया है. 25 मार्च को नामांकन है इसकी तैयारी में महागठबंधन के सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष बैठक में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हमने रणनीति बना ली है इस बार राहुल होंगे देश के पीएम और तेजस्वी होगें बिहार के सीएम.
भूदेव चौधरी का जीत का दावा
वहीं आरएलएसपी से प्रत्याशी भूदेव चौधरी ने कहा कि महागठबंधन के सभी नेताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद. बहुत चिंतन मनन करने के बाद मुझको महागठबंधन के तरफ से जमुई का उम्मीदवार बनाया गया है. मैं विश्वास दिलाता हूं, आश्वश्त करता हूं, यहां महागठबंधन अपनी ताकत के हिसाब से भारी मतों से जितेगा.
रोचक खबरें:पूर्णिया से राहुल की ललकार- हटा दो इस बार चौकीदार की सरकार
बैठक में कौन-कौन पहुंचा
बता दें इस बैठक में राजद नेता और जमुई से विधायक विजय प्रकाश, जमुई महागठबंधन के उम्मीदवार रालोसपा नेता पूर्व सांसद भूदेव चौधरी के साथ-साथ राजद, रालोसपा और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.