जमुईः जिले के चकाई प्रखंड के लीलुडीह मैदान में मंगलवार को सीपीएल टू क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. सीपीएल के फाइनल मुकाबला एसडीएस और केकेआर की टीम के बीच हुआ. केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पंद्रह ओवर में 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जवाब में उतरी एसडीएस की टीम ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसी के साथ एसडीएस की टीम ने सीपीएल के दूसरे सीजन का फाइनल मैच 6 विकेट से जीत लिया और सीजन सीपीएल टू कप पर अपना कब्जा जमाया.
विजेता और उपविजेता की टीम के खिलाड़ियों को शील्ड से सम्मानित किया गया.
इस क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह के मौके पर जिला पार्षद वार्ड संख्या एक के भावी प्रत्याशी मनोज विश्वकर्मा, मुखिया प्रत्याशी मंटू उपाध्याय, उप प्रमुख प्रतिनिधि अमित तिवारी उर्फ गुलटू, सरपंच प्रत्याशी जंहागिर उर्फ मुन्ना मिंया, भाजपा नेता मनोज पोद्दार, बड्स पैराडाइज के संस्थापक प्रचार्य समीर दुबे, पत्रकार निरंजन उपाध्याय आदि मौजूद रहे. इनके द्वारा विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच शील्ड का वितरण किया गया. साथ ही सम्मानित भी किया गया.
खेल हमेशा खेल भावना के साथ खेलना चाहिए
उपप्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार तिवारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी खेल में हार-जीत निश्चित होती है. खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना से खेलेना चाहिए. मौके पर सीजन सीपीएल टू क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक प्रवीण उपाध्याय, अंपायर रिंकू उपाध्याय, अभिषेक कुमार, कन्हैया तिवारी, रोहित उपाध्याय, गौरव कुमार, पीयूष मिश्रा सदस्य शुभम दुबे, शिवम कुमार, बिक्कू कुमार, परमीत कुमार, सीटू कुमार सामाजिक कार्यकर्ता नरेश उपाध्याय, राजीव उपाध्याय, प्रताप उपाध्याय, राजेंद्र पासवान, मुकेश कुमार सहित हजारों खेलप्रेमी मौजूद रहे.