जमुई : जमुई सांसद चिराग पासवान ने सूबे की सरकार पर हमला (Attack on state government) बोला है. संवाद कार्यक्रम में द्वारिका भवन में उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर घोटाला चल रहा है. सुखाड़ की मुआवजा राशि (drought compensation amount) में पूरे प्रदेश में बड़ा घोटाला चल रहा है. मामले को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी जिले से लेकर पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें : 'नीतीश कुमार की स्वीकार्यता कम हुई.. उपचुनाव में वोटरों ने दिया संदेश', चिराग का दावा
संवाद कार्यक्रम में द्वारिका भवन पहुंचे सासंद : संवाद कार्यक्रम में द्वारिका भवन में पहुंचे जमुई सांसद लोजपा ( रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी कार्यकर्ताओं आम जनों से बात की उनकी समस्याओं को सुनी. संवाद कार्यक्रम में चिराग पासवान को लोगों ने बताया कि सुखाड़ मुआवजा राशि का लाभ नहीं मिल रहा है.
बड़े पैमाने पर शिकायत मिल रही है : हम जितने भी जिले में जा रहे है वहां बड़े पैमाने पर ऐसी शिकायतें मिल रही है. सुखाड़ मुआवजा राशि हो या अन्य सरकारी सहायता उसमें व्यापक पैमाने पर घोटाला चल रहा है. इस मामले को लेकर जब प्रशासन से बात करते है तो बोला जाता है कि हम देख रहे हैं. अगर जिला प्रशासन इस मामले को नहीं देखता है तो लोजपा इस मामले को लेकर प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें : 'मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि RJD उपचुनाव जीते.. नहीं तो JDU को कौन पूछेगा', चिराग का बड़ा दावा