ETV Bharat / state

जमुई: लोजपा ने की समीक्षा बैठक, "अपनी जमीन अपना कार्यालय" अभियान की शुरुआत चकाई से करेगी पार्टी - jamui news

पांडेय ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी "अपनी जमीन अपना कार्यालय" अभियान की शुरुआत चकाई से करेगी. चकाई में शीघ्र पार्टी का स्थाई कार्यालय बनेगा. उन्होंने कहा कि आपका सांसद सिर्फ आपका ही नहीं पूरे देश का नेता है. यह हम सब का सौभाग्य है कि चिराग पासवान के नेतृत्व में काम करने का मौका है.

लोजपा ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 3:59 AM IST

जमुई: जिले के चकाई प्रखंड के किसान भवन में गुरुवार को लोजपा की समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता बिदेश्वरी वर्मा के नेतृत्व में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधान पार्षद सह चकाई विधानसभा प्रभारी हुलास पांडेय मौजूद थे. उन्होंने ने कहा कि गरीब मजदूर किसान का शोषण करने वालें पदाधिकारी बर्खास्त होंगे. आज केंद्र और राज्य में हमारी सरकार है. यदि सरकारी अधिकारी कार्यकर्ता और जनता से घूस की पेशकश करते हैं तो वो सीधे निलंबित किए जाएंगे.

जमुई
पूर्व विधान पार्षद सह चकाई विधानसभा प्रभारी हुलास पांडेय

चकाई में बनेगा पार्टी का स्थाई कार्यालय

पांडेय ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी "अपनी जमीन अपना कार्यालय" अभियान की शुरुआत चकाई से करेगी. चकाई में शीघ्र पार्टी का स्थाई कार्यालय बनेगा. उन्होंने कहा कि आपका सांसद सिर्फ आपका ही नहीं पूरे देश का नेता है. यह हम सब का सौभाग्य है कि चिराग पासवान के नेतृत्व में काम करने का मौका है. अब परिक्रमा करने से कोई भी नेता नहीं बन जाएगा. अब काम के अनुरूप पार्टी में पद दिया जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बूथ के स्तर से लोगों को जोड़ना शुरु कीजिए.

लोजपा ने की समीक्षा बैठक

'लोजपा पार्टी आवाम के लिए काम करती है'

दलित सेना के प्रदेश महासचिव प्रसादी पासवान ने इस बैठक में कार्यकर्ताओं को संगठन और विकास योजनाओं में समुचित सम्मान देने की बात कही. हुलास पांडेय ने कहा कि जल्द ही चकाई में पार्टी का स्थायी कार्यालय बनाने के लिए एक-एक ईट लाना है, एक-एक सदस्य बनाना है. उन्होंने बताया कि चकाई प्रखंड में 70 सोलर लाइट, चापाकल लगाने की सूची पंचायत अध्यक्ष के निर्देशन में तैयार की जाएगी. लोजपा पार्टी आवाम के लिए काम करती है.

जमुई: जिले के चकाई प्रखंड के किसान भवन में गुरुवार को लोजपा की समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता बिदेश्वरी वर्मा के नेतृत्व में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधान पार्षद सह चकाई विधानसभा प्रभारी हुलास पांडेय मौजूद थे. उन्होंने ने कहा कि गरीब मजदूर किसान का शोषण करने वालें पदाधिकारी बर्खास्त होंगे. आज केंद्र और राज्य में हमारी सरकार है. यदि सरकारी अधिकारी कार्यकर्ता और जनता से घूस की पेशकश करते हैं तो वो सीधे निलंबित किए जाएंगे.

जमुई
पूर्व विधान पार्षद सह चकाई विधानसभा प्रभारी हुलास पांडेय

चकाई में बनेगा पार्टी का स्थाई कार्यालय

पांडेय ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी "अपनी जमीन अपना कार्यालय" अभियान की शुरुआत चकाई से करेगी. चकाई में शीघ्र पार्टी का स्थाई कार्यालय बनेगा. उन्होंने कहा कि आपका सांसद सिर्फ आपका ही नहीं पूरे देश का नेता है. यह हम सब का सौभाग्य है कि चिराग पासवान के नेतृत्व में काम करने का मौका है. अब परिक्रमा करने से कोई भी नेता नहीं बन जाएगा. अब काम के अनुरूप पार्टी में पद दिया जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बूथ के स्तर से लोगों को जोड़ना शुरु कीजिए.

लोजपा ने की समीक्षा बैठक

'लोजपा पार्टी आवाम के लिए काम करती है'

दलित सेना के प्रदेश महासचिव प्रसादी पासवान ने इस बैठक में कार्यकर्ताओं को संगठन और विकास योजनाओं में समुचित सम्मान देने की बात कही. हुलास पांडेय ने कहा कि जल्द ही चकाई में पार्टी का स्थायी कार्यालय बनाने के लिए एक-एक ईट लाना है, एक-एक सदस्य बनाना है. उन्होंने बताया कि चकाई प्रखंड में 70 सोलर लाइट, चापाकल लगाने की सूची पंचायत अध्यक्ष के निर्देशन में तैयार की जाएगी. लोजपा पार्टी आवाम के लिए काम करती है.

Intro:भ्रष्टाचार में लिप्त पदाधिकारियों के विरुद्ध होगी कड़ी कर्रवाई-पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय,
अपना जमीन अपना कार्यालय अभियान की शुरुआत चकाई से होगी
किसान भवन चकाई में लोजपा ने की समीक्षा बैठक

जमुई चकाई। गरीब मजदूर किसान का शोषण करने वाले पदाधिकारी किए जाएंगे बर्खास्त केंद्र एवं राज्य में हमारी सरकार है. यदि कार्यकर्ता एवं जनता का आर्थिक दोहन पदाधिकारी करेंगे तो उसकी लिखित शिकायत लोजपा को साक्ष्य के साथ दें .दोषी सीधे बर्खास्त होगा. उक्त बातें पूर्व एमएलसी सह चकाई विधानसभा प्रभारी हुलास पांडे ने किसान भवन चकाई में लोजपा की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहीं.

Body:भ्रष्टाचार में लिप्त पदाधिकारियों के विरुद्ध होगी कड़ी कर्रवाई-पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय,
अपना जमीन अपना कार्यालय अभियान की शुरुआत चकाई से होगी
किसान भवन चकाई में लोजपा ने की समीक्षा बैठक

जमुई चकाई। गरीब मजदूर किसान का शोषण करने वाले पदाधिकारी किए जाएंगे बर्खास्त केंद्र एवं राज्य में हमारी सरकार है. यदि कार्यकर्ता एवं जनता का आर्थिक दोहन पदाधिकारी करेंगे तो उसकी लिखित शिकायत लोजपा को साक्ष्य के साथ दें .दोषी सीधे बर्खास्त होगा. उक्त बातें पूर्व एमएलसी सह चकाई विधानसभा प्रभारी हुलास पांडे ने किसान भवन चकाई में लोजपा की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहीं.

पांडेय ने कहा कि लोक लोक जनशक्ति पार्टी अपनी जमीन अपना कार्यालय अभियान की शुरुआत चकाई से करेगी. चकाई में शीघ्र पार्टी का स्थाई कार्यालय बनेगा जिसे पूरे बिहार में ले जाना है. आपका सांसद सिर्फ आपका ही नहीं पूरे देश का नेता है . यह हम सब का सौभाग्य है कि उनके नेतृत्व में काम करने का मौका हम लोगों को मिला है. अब सिर्फ परिक्रमा करने से काम नहीं चलेगा काम के अनुरूप पार्टी में पद दिया जाएगा. आप सब प्रत्येक बूथ पर 20 युवक को संगठन से जुड़े आपके क्षेत्र की समस्या का निदान पार्टी फोरम पर हम सब मिलकर करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनहित में समस्याओं का समाधान करना और केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनता के हित में किए जा रहे कार्य से लोगों को अवगत कराकर उसका राजनीतिक लाभ लेने की अपील की.साथ ही कहा कि आप अपनी समस्या को लोजपा के ग्रुप में डाल दें बस उसका समाधान करना हम सब की जिम्मेवारी बनेगी और हम विश्वास दिलाते हैं कि आपके समस्याओं का समाधान करके हम सुख का अनुभव करेंगे.

समीक्षा बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना में बीस हजार रुपये की रिश्वत लेने, शौचालय , पेंशन सहित सभी विकास एवं कल्याणकारी कार्यों में भ्रष्टाचार चरम पर होने ,आंगनवाड़ी, जन वितरण प्रणाली मैं मनमानी तरीके से कार्य करने का आरोप लगाते हुए इस पर लगाम लगाने की मांग पार्टी पदाधिकारियों से की.

वाइट ------ लोजपा पूर्व एम एलसी हुलास पांडेय

राजेश जमुई Conclusion:भ्रष्टाचार में लिप्त पदाधिकारियों के विरुद्ध होगी कड़ी कर्रवाई-पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय,
अपना जमीन अपना कार्यालय अभियान की शुरुआत चकाई से होगी
किसान भवन चकाई में लोजपा ने की समीक्षा बैठक

जमुई चकाई। गरीब मजदूर किसान का शोषण करने वाले पदाधिकारी किए जाएंगे बर्खास्त केंद्र एवं राज्य में हमारी सरकार है. यदि कार्यकर्ता एवं जनता का आर्थिक दोहन पदाधिकारी करेंगे तो उसकी लिखित शिकायत लोजपा को साक्ष्य के साथ दें .दोषी सीधे बर्खास्त होगा. उक्त बातें पूर्व एमएलसी सह चकाई विधानसभा प्रभारी हुलास पांडे ने किसान भवन चकाई में लोजपा की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.