जमुई: बिहार के जमुई में जमीन विवाद का मामला सामने आया है. जहां दो पक्षों के हिंसक झड़प में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो (Fight in land dispute in Jamui) गये. सभी को बेहतर इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना चकाई थाना क्षेत्र के गुड़ियाडीह गांव की है. हिसंक झड़प घर बनाने को लेकर हुआ. दरअसल गुरुवार की रात तेज आंधी आयी थी. जिसमें एक पक्ष का आंधी में घर का छप्पर उड़ गया. सुबह जब छप्पर को बनाने पहुंचे तो जमकर मारपीट हो गई.
ये भी पढ़ें: Jamui News: जमुई में बिजली-पानी के लिए हाहाकार, ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन
जमकर चले लाठी-डंडे: घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर का छप्पर बनाने को लेकर देवेंद्र यादव और विनोद यादव के बीच मारपीट हो गई. एक पक्ष के लोगों ने घर से तलवार निकालकर वार कर दिया. जिससे विनोद रावत घायल हो गया. इस मारपीट में दो महिला समेत नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. एक पक्ष के तीन तो दूसरे पक्ष के छह लोग घायल हैं. आनन फानन में सभी को रेफरल अस्पताल चकाई में भर्ती कराया गया है.
"घर का छप्पर बनाने को लेकर देवेंद्र यादव से मारपीट हो गई. उसने तलवार लेकर हमला कर दिया. हमले में परिवार के छह लोग घायल हो गये. जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. मारपीट में मेरा हाथ भी तोड़ दिया. सभी का अस्तपाल में इलाज चल रहा है." -विनोद रावत, घायल
मारपीट में दो महिलाएं घायल: घटना के संबंध में बताया जाता है कि हिंसक झड़प में एक पक्ष से देवेंद्र यादव,गुल्ली यादव, बुधन यादव घायल हो गये. जबकि दूसरे पक्ष से विनोद यादव, गेंदो यादव, अशोक यादव, चंचला देवी, रिजवा देवी और धनेश्वर यादव घायल हो गए. सभी घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल चकाई लाया गया. जहां सभी की हालत गंभीर होता देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया.
''दोनों पक्षों के बीच वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है. कल देर रात आंधी में विनोद यादव के घर का छप्पर उड़ गया. इसे बनाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, मारपीट हुई. दोनों पक्षों ने आवेदन भी दिया है. जांच पड़ताल की जा रही है.''- अखिलेश प्रसाद, चकाई थानाध्यक्ष